Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

प्रतापगढ़:अनिरुद्ध रामानुज दास हैं एक परम श्री वैष्णव: विधायक सदर

सद्भावना दिवस के रूप में मना धर्माचार्य ओम प्रकाश का जन्म दिवस

वेद व्यास त्रिपाठी

प्रतापगढ़। सर्वोदय सद्भावना संस्थान द्वारा धर्माचार्य ओम प्रकाश पांडेय अनिरुद्ध रामानुज दास का 67 वां जन्मदिवस सद्भावना दिवस के रूप में सर्वोदय भवन पलटन बाजार में धूमधाम से मनाया गया।


जिसमें जनपद के पत्रकार साहित्यकार बुद्धिजीवी राजनेता डॉक्टर शिक्षक एवं आचार्य गण उपस्थित होकर आपके मंगलमय जीवन के लिए भगवान से प्रार्थना किया।


प्रातः काल पंडित राम सजीवन बिलौरा के नेतृत्व में सुंदरकांड का पाठ आचार्य आलोक द्वारा संपन्न कराया गया। एक  कवि गोष्ठी का भी कार्यक्रम संपन् हुआ। 


जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विधायक राजकुमार पाल ने पुष्पगुच्छ भेंट कर आपके मंगलमय जीवन की कामना करते हुए कहा कि अनिरुद्ध रामानुज दास जी एक परम श्री वैष्णव हैं ।


आप द्वारा समय-समय पर लोगों को सनातन धर्म के विषय में जानकारियां प्रदान की जाती हैं और सनातन धर्म की रक्षा के लिए आप सदा रामानुज स्वामी के बताए रास्ते पर चलकर अपने गुरुदेव परम पूज्य श्री श्री 1008 स्वामी श्री इंदिरा रमणाचार्य चार्य के पद चिन्हों का अनुसरण करते हैं। 


धर्म सम्राट स्वामी करपात्री जी के पश्चात आज सनातन धर्म की धर्म ध्वजा को जनपद प्रतापगढ़ में लहरा रहे हैं। आप द्वारा समय-समय पर समस्त जीव एवं संसार के कल्याण के लिए पूजन और यज्ञ आदि किए जाते हैं तथा गरीबों  एंव मजलूमों की सेवा की जाती रहती है जो बहुत ही सराहनीय कार्य है। 


आपने कभी गरीब और अमीर में अंतर भाव नहीं रखा आपकी करनी और कथनी में कोई अंतर नहीं है।


कार्यक्रम में मुख्य रूप से पंडित राम सेवक त्रिपाठी एडवोकेट लोकतंत्र रक्षक सेनानी गणेश नारायण मिश्रा एडवोकेट, डॉ प्रशांत शुक्ला प्रबंधक, संतोष दुबे पूर्व सभासद, नारायणी रामानुज दासी, संगम लाल त्रिपाठी भवर, डॉ श्याम शंकर शुक्ल श्याम, सुरेश कुमार संभव, गंगा प्रसाद पांडेय भावुक, ओम प्रकाश श्रीवास्तव पंछी,  चिंतामणि पांडेय एडवोकेट, अरुण कुमार मिश्रा,अनिल मिश्रा,प्रभात पांडेय, विशाल नाथ त्रिपाठी सहित अनेक बुद्धिजीवियों ने आपको समस्त वर्ग धर्म के लोगों का हित चिंतक बताते हुए आपके मंगलमय जीवन की कामना किया। 


कार्यक्रम का संचालन संस्था के सेक्रेटरी विश्वम प्रकाश पांडेय ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे