बी पी त्रिपाठी
इटियाथोक (गोंडा) 21 दिसम्बर। ब्लाक संसाधन केन्द्र पर हमारा आंगन हमारे बच्चे कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान अशोक कुमार वर्मा रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण अर्पित कर किया गया।
खंड शिक्षा अधिकारी विभा सचान ने इस कार्यक्रम के आयोजन के बारे बताते हुए कहा कि यह प्रशिक्षण शिक्षा विभाग और बाल विकास एवं पुष्टाहार के मध्य समन्वय स्थापित करने के लिए किया गया है।
जिसमें आंगनबाड़ी केंद्रों पर मिल रही सरकारी सुविधाओं से अभिभावकों को परिचित कराना है। प्रशिक्षक में डायट के प्रवक्ता ओंकार चैधरी पर्यवेक्षक के रूप में उपस्थित रहे।
प्रभारी सीडीपीओ राज लक्ष्मी ने विभाग द्वारा विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी। प्रशिक्षक देवेन्द्र दूबे, संदेश वर्मा, विनोद कुमार और अरूण कुमार पांडेय ने सत्र का संचालन करते हुए रोचक गतिविधियों के माध्यम से बच्चों को सिखाने के लिए कहा।
इस मौके पर एआरपी केके सोनकर, विनोद मिश्र, राधे रमण यादव, अमित कुमार, दुर्गा प्रसाद जैसवाल, शौनक शुक्ल, मो शफी सहित ब्लाक के संकुल शिक्षक उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ