Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

केन्द्र एवं प्रदेश सरकार के नेतृत्व में युवाओं में जागृत हुआ है जज्बा :धीरज ओझा

खेल प्रोत्साहन नीति के तहत युवा खिलाड़ियों एवं धावकों को विधायक ने किया प्रोत्साहित

वेद व्यास त्रिपाठी

प्रतापगढ़। जनपद के रानीगंज विधानसभा क्षेत्र के दिलीपपुर बाजार स्थित एक मैरिज हाल में आयोजित  कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक अभय कुमार उर्फ धीरज ओझा ने खेल प्रोत्साहन नीति के तहत अपनी तरफ से विधानसभा क्षेत्र रानीगंज के 400 से अधिक युवा खिलाड़ियों एवं धावकों को प्रोत्साहित करते हुए उन्हें ट्रैकसूट वितरित कर उज्ज्वल भविष्य की कामना की। 


इस दौरान विधायक ने कहा कि जब से केंद्र व प्रदेश मे मोदी  व योगी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार बनी है,तब से खेल के क्षेत्र में केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा बेहतर खेल सुविधाओं के विकास से न केवल रानीगंज क्षेत्र पुष्पित पल्लवित हो रहा है बल्कि सम्पूर्ण प्रदेश के युवाओं में कुछ अलग कर दिखाने का जज्बा जागृत हुआ है।


 

जहाँ मुख्यमंत्री योगी द्वारा रानीगंज क्षेत्र के विकास खंड बाबा बेलखरनाथधाम नजियापुर में मिनी स्टेडियम का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है,


वही प्रधानमंत्री मोदी की प्रेरणा से कतरौली में खेलो इंडिया खेलो योजना से स्टेडियम निर्माण कार्य प्रस्तावित है। 



मुख्यमंत्री की प्रेरणा से ही रानीगंज क्षेत्र के शिवसत में व्यायाम शाला के निर्माण के साथ दर्जनों गांवों में ओपन जिम एवं खेल मैदान का निर्माण कार्य भी प्रस्तावित है। 


इतना ही नही प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री द्वारा खिलाड़ियों के लिए किए जा रहे सराहनीय कार्यो से प्रेरणा लेते हुए अपने क्षेत्र की कई क्रीड़ा प्रतिभाओं के विकास हेतु समुचित आर्थिक सहायता प्रदान करने के साथ अन्य आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु सदैव तत्पर रहे है। 


कार्यक्रम में उपस्थित जिलाध्यक्ष भाजपा हरिओम मिश्र ने कहा कि मोदी - योगी के नेतृत्व में आज केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा सबका साथ सबका विकास की नीति पर अंत्योदय हेतु जनहित में प्रभावी उपाय किये जा रहे है।


 जिनका प्रत्यक्ष लाभ सीधे जरूरत मंद व्यक्तियों तक पहुंच रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा सबका विश्वास जीतने में सफल हुई है।


कार्यक्रम में भाजयुमो अध्यक्ष अंशुमान सिंह, सेवा निवृत्त जेल अधीक्षक कैलाश पति तिवारी, कार्यक्रम प्रभारी दीपू शुक्ल, रत्नाकर तिवारी, शिव बहादुर सिंह, सुग्गू पाण्डेय, राजन तिवारी, भारत सिंह प्रधान, विवेक विभूति, हितेश तिवारी सहित आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे