जरूरत मंद और बेसहारा बच्चों की शिक्षा के अतुलनीय योगदान
वेद व्यास त्रिपाठी
प्रतापगढ़। बच्चा बैंक फ्रेंड्स ग्रुप, बीबीएफजी नौनिहालों का दोस्त बन गया है। जरूरतमंद और बेसहारा बच्चों की शिक्षा में जिस तरह से मददगार बना हुआ है। वह काबिले तारीफ है।
समाज के लोग भी ऐसे बच्चों की मदद को आगे आयें। यह बातें सोमवार को सियाराम कालोनी स्थित एक विद्यालय में बच्चा बैंक फ्रेंड्स ग्रुप की ओर से बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों के सम्मान में आयोजित समारोह में बतौर मुख्य अतिथि सदर विधायक राजकुमार पाल ने कही।
उन्होंने कहा कि उनसे जो भी मदद होगी ग्रुप और उनके बच्चों के लिये करेंगे।
कार्यक्रम में हाल ही में जिला बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में अव्वल आये खिलाड़ियों अंश,सत्यम,युवराज, शुभम, प्रिया,सत्यम सेकेंड, रेहान, लक्ष्मी, नीरज पटेल और इनके शिक्षक शनि सरोज को विधायक ने मेडल और सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर राजा प्रताप बहादुर अस्पताल के फिजिशियन डॉक्टर मनोज खत्री ने कहा कि बच्चे पढ़े और आगे बढ़े यही बच्चा बैंक फ्रेंड्स ग्रुप का सपना है।
जो भी मदद होगी की जाएगी।अश्वनी केसरवानी ने कहा कि ग्रुप निरंतर बच्चों की बेहतरी के लिए प्रयासरत है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विद्यालय के प्रिंसिपल शैलेंद्र मिश्रा ने कहा कि बीबीएफजी लोगों के चंदे से गरीब बच्चों को कोचिंग की व्यवस्था दे रहा है। समाज के लोगों को मदद के लिए आगे आना चाहिए।
कार्यक्रम का संचालन मोहम्मद अनीश ने किया।
इस मौके पर ग्रुप की तरफ से विधायक को स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया। डॉक्टर अनुराग मिश्रा, रतन जैन,गेम टीचर शैलेश सिंह, गार्ड डीके शर्मा,भरत यादव,प्रदीप यादव ने विधायक का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में विधि मंच सदस्य परमानन्द मिश्र,ओम प्रकाश पटेल,राम बहादुर पाल,अजीत सिंह, संदीप,अलोक, श्याम सिंह,सुभाष आदि मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ