श्याम त्रिपाठी
नवाबगंज (गोंडा) लोकवाणी केंद्र में शॉर्ट सर्किट से लगी आग से लाखों का सामान स्वाहा हो गया।
नवाबगंज क्षेत्र के हरिवंशपुर गांव के पांडेय पुरवा में लोकवाणी केंद्र में शॉर्ट सर्किट के कारण भीषण आग लग गई जिससे कि लाखो का सामान जलकर राख हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार हरिवंशपुर गांव के पांडे पुरवा में सत्यानंद पाठक पुत्र श्रवण कुमार ने लोकवाणी केंद्र का काम कर रखा है साथ ही इसी दुकान में कई बैंकों के लेनदेन के काम के साथ ही इलेक्ट्रॉनिक के सामन का भी काम साथ-साथ होता है ।
शाम को करीब 6 बजे दुकान में शॉर्ट सर्किट के कारण भयंकर आग लग गई जिससे कि गाँव में अफरा-तफरी मच गई गाँव वालों के द्वारा कड़ी मेहनत के बाद इस आग पर काबू तो पा लिया गया ।
लेकिन तब तक दुकान में खड़ी अपाचे मोटरसाइकिल, 03 लैपटॉप, 03 प्रिंटर, लगभग 70 हजार रुपये नकद और लाखों रुपये का समान जैसे कि बिजली के तार, बल्ब, स्विच, होल्डर आदि जलकर राख हो चुके थे मौके पर पहुंचे गाँव के प्रधान दुर्गेश पांडे ने हल्का लेखपाल को सूचना दी साथ ही पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया ।
इस संबंध में लेखपाल कृष्णावती ने बताया कि मौके पर पहुंच कर क्षति का आंकलन कर रिपोर्ट तहसील को भेज दी गई है
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ