कमलेश जयसवाल
खमरिया खीरी :हमारा आंगन हमारे बच्चे’ कार्यक्रम का आयोजन ब्लॉक संसाधन केंद्र ईसानगर खमरिया में मंगलवार को किया गया।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य आंगनबाड़ी केंद्र पर पढ़ने वाले बच्चों की शिक्षा को मजबूत करना है।
ब्लॉक संसाधन केंद्र ईसानगर खमरिया में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि खंड विकास अधिकारी तेजराम वर्मा ने बताया कि सरकार बच्चों की शिक्षा का स्तर प्री-प्राइमरी में ही मजबूत करना चाहती है।
आंगनबाड़ी व शिक्षा विभाग के संयुक्त कार्यक्रम के तहत आंगनबाड़ी में पढ़ने वाले बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के लिए उक्त आयोजन किया गया है।
सरकार का उद्देश्य है कि जब बच्चे आंगनबाड़ी से निकलकर बेसिक विद्यालयों में पहुंचे तो उनके पास पर्याप्त जानकारियां हो ताकि आगे की पढ़ाई करने में उन्हें असुविधा न महसूस हो।
खंड शिक्षा अधिकारी अमित कुमार वर्मा ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को आंगनबाड़ी की शिक्षा का स्तर मजबूत करने को कहा। साथ ही बताया कि इस उत्सव का उद्देश्य आंगनबाड़ी के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराना है।
जिससे वह कक्षा एक में पहुंचे तब उनके पास ज्ञान की कमी न हो।
सरकार आंगनबाड़ी केंद्रों पर ही बच्चों को अधिक से अधिक जानकारी देने का प्रयास कर रही है जिससे कि अगली कक्षाओं में बच्चे बेहतर प्रदर्शन कर सकें। कार्यक्रम में सीडीपीओ प्रियंका ने सरकार द्वारा चलाई जा रही शिक्षा विभाग की नीतियों को अधिक से अधिक प्रचार पर बल दिया।
कार्यक्रम में सुधीर मिश्रा,नरेंद्र कुमार,अश्वनी चौधरी,मनोज कुमार मिश्रा,अनिल कटियार, अरुण कुमार सहित विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों की कार्यकत्रियों सहायिका शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ