Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

प्रतापगढ़: मुख्य न्यायमूर्ति ने दो न्यायिक कक्षों का किया शिलान्यास एवं नवनिर्मित न्यायिक अधिकारियों के लिये 24 आवासीय संकुल का किया लोकार्पण

वेद व्यास त्रिपाठी

प्रतापगढ़। उच्च न्यायालय इलाहाबाद के मुख्य न्यायामूर्ति  राजेश बिन्दल के कर कमलों द्वारा प्रशासनिक न्यायमूर्ति राहुल चतुर्वेदी, महानिबन्धक उच्च न्यायालय इलाहाबाद आशीष गर्ग, जनपद न्यायाधीश संजय शंकर पाण्डेय व अन्य न्यायिक अधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति में लालगंज अझारा सिविल कोर्ट में दो न्यायिक कक्षों का भूमि पूजन कर शिलान्यास किया एवं जनपद प्रतापगढ़ में न्यायिक अधिकारियों हेतु निर्मित श्रेणी-5 के 24 आवासीय संकुल का फीता काटकर व विधि विधान से पूजन कर उद्घाटन किया गया।


इस दौरान लालगंज अझारा सिविल कोर्ट व नवनिर्मित आवासीय संकुल परिसर में मुख्य न्यायमूर्ति, प्रशासनिक न्यायमूर्ति, महानिबन्धक व जनपद न्यायाधीश ने वृक्षारोपण किया।

उसके उपरान्त आवासीय संकुल की गुणवत्ता की जांच हेतु मुख्य न्यायमूर्ति द्वारा निरीक्षण किया गया।


 प्रारम्भ में मुख्य न्यायमूर्ति के सम्मान में पुलिस सशस्त्र बल द्वारा उन्हें गॉर्ड ऑफ ऑनर के तहत विशेष सलामी भी प्रदान की गयी। 



इस अवसर पर जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल, पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अरविन्द कुमार श्रीवास्तव, उपजिलाधिकारी सदर सौम्य मिश्र सहित न्यायिक अधिकारीगण व कर्मचारी उपस्थित रहे। 



नवनिर्मित 24 आवासीय संकुल की लागत 1238.66 लाख रूपये है, इसका निर्माण कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद द्वारा किया गया। 


लोकार्पण कार्यक्रम के उपरान्त मुख्य न्यायमूर्ति, प्रशासनिक न्यायमूर्ति, महानिबन्धक द्वारा दीवानी न्यायालय का जनपद न्यायाधीश के साथ भ्रमण किया गया। 


इस दौरान न्यायिक अधिकारियों एवं बार के प्रतिनिधियों से मुलाकात भी की गयी।

-----------------------------------------------------------------

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे