श्याम त्रिपाठी
नवाबगंज (गोंडा) अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की स्थानीय इकाई की प्रतिनिधि मंडल नें जिला उपाध्यक्ष सरदार जिंदर सिंह की अध्यक्षता में उपजिलाधिकारी तरबगंज कुलदीप सिंह को ज्ञापन सौंपा इस ज्ञापन में कृषि कानून वापसी के बाद दुबारा लागू किए गए मंडी शुल्क को हटाने की मांग की गई।
शुक्रवार को एसडीएम कुलदीप सिंह को दिए गए ज्ञापन में कहा गया कि उत्तर प्रदेश मंडी परिषद नें पूर्व में उतर प्रदेश सरकार के द्वारा मंडी के बाहर लगने वाले मंडी शुल्क को हटा दिया था जिसको बहाल किए जाने के लिए फिर से आदेश जारी किया गया है।
जो सरासर अन्यायपूर्ण है और व्यापारियों पर इंस्पेक्टर राज के जरिए दबाव बनाने वाला है। सरकार इस आदेश को तत्काल वापस ले।
ज्ञापन में सरकार के द्वारा कपड़े जूते तथा ईंट भट्ठे पर जीएसटी पांच प्रतिशत से बढ़ाकर बारह प्रतिशत पर भी विचार करने के लिए कहा गया।
व्यापारियों का कहना है कि इससे मंहगाई बढ़ेगी और व्यापार खत्म होगा। ज्ञापन देने वालों में उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष भरत चंद्र, महामंत्री अमित कसौधन, कोषाध्यक्ष महेश कुमार सहित तमाम लोग रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ