रजनीश / ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे के अंदर एक व्यक्ति की जलकर मौत हो गई।
परिवार के लोग गांव के ही लोगों पर जलाकर हत्या करने का आरोप लगा रहे है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।
मामला कोतवाली करनैलगंज अंतर्गत ग्राम कुतुबपुर के मजरा गोडियन पुरवा से जुड़ा है। मृतक के भतीजे अमित के अनुसार मंगलवार की शाम करीब 8 बजे उसके चाचा श्यामनाथ उर्फ चिंटू के कमरे में गैस सिलेंडर से आग लगने की बात कहकर गांव के ही कुछ लोग हल्ला मचाने लगे।
जिसे सुनकर मृतक की भाभी सहित गांव के लोग मौके पर पहुंचे तो दरवाजे में बाहर से बेलन बन्द था।
कमरे का दरवाजा खोला गया तो देखा कि श्यामनाथ उर्फ चिंटू का शव धू-धू करके जल रहा था। जैसे किसी ने कोई ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दिया हो।
उन्हें बचाने का प्रयास किया गया मगर तब तक वह दम तोड़ चुके थे। अमित ने बताया कि उसके चाचा के कमरे में रखा गैस सिलेंडर अभी भी सुरक्षित है।
जबकि सिलेंडर से आग लगने की बात कहकर हल्ला गुहार किया गया था। उसका आरोप है कि अचानक आग नही लगी बल्कि उन्हें कोई ज्वलनशील पदार्थ डालकर जलाया गया है।
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रकरण की जांच करते हुये उच्चाधिकारियों को सूचित किया।
रात्रि के समय ही फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल पहुँचकर अपनी कार्रवाई पूरी की।
वहीं स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये गोंडा भेज दिया। पीड़ित अमित ने घटना की उच्चस्तरीय जांच करवाकर दोषियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई किये जाने की मांग की है।
कोतवाल प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है।
उन्होंने बताया कि उसके भाई ने लिखित सूचना दिया है, जिस पर कार्रवाई की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ