रजनीश / ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। जीपीएल फोर के टूर्नामेंट क्लब गुरुद्वारा श्रीगुरु सिंह सभा करनैलगंज के तत्वाधान में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया।
सोमवार को टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में आठ टीमों ने प्रतिभाग किया।
जिसमें गोंडा, बहराइच, बलरामपुर व करनैलगंज की टीमों ने बेतरीन प्रदर्शन किया। अंतिम मैच बहराइच बनाम गोंडा के मध्य खेला गया जिसमें करनैलगंज की टीम विजेता व बहराइच की टीम उपविजेता रही।
विजेता व उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को शील्ड व कप देकर सम्मानित किया गया। फौजी धर्मेन्द्र सिंह ने युवाओं को खेल के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि खेल से शारीरिक और मानसिक विकास होता है।
इस मौके पर बहराइच गुरुद्वारा प्रधान मनदीप सिंह वालिया, भूपेंद्र सिंह सलूजा, जोगिंदर, सिंह जानी, हरजीत सिंह सलूजा, ओपी तिवारी, अभिनव सिंह खालसा, मनदीप सिंह, कन्हैया लाल वर्मा, डॉ.पुनीत सिंह, रतन दीप सिंह, बलजीत सिंह, सिमरजीत सिंह, जसपाल सिंह, जसविंदर सिंह, इंदरप्रीत सिंह, अमन सिंह सहित तमाम खिलाड़ी व सम्भ्रांत जन मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ