बच्चों संग आईटीआई के नोडल प्रधानाचार्य ने किया भ्रमण प्रचार प्रसार का किया आवाहन
शिवेश शुक्ल/वेद व्यास त्रिपाठी
प्रतापगढ़। ठंड के मौसम में किसी गरीब-बेसहारा को खुले आसमान के नीचे रात न बितानी पड़े, इसके लिए राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत जिला नगरीय विकास अभिकरण ने इंतजाम कर दिए हैं।
अभिकरण ने नगर क्षेत्र के अचलपुर के विकास नगर में 211.70 लाख रुपए की लागत से रैन बसेरा बना चुका है,जिसका उद्घाटन 12 मार्च 2021 को नगरपालिका परिषद के ईओ एवं चेयरमैन द्वारा किया जा चुका है।
जिसे एक संस्था के माध्यम से चलाया जा रहा है जहां पर चार कर्मचारी कार्यरत हैं। इतना ही नहीं रैन बसेरा में ठंड से बचाव के पर्याप्त उपाय भी किए गए हैं।
शहर मिशन प्रबंधक आनंद प्रकाश मोर्य ने बताया कि अब किसी गरीब-बेसहारा व्यक्ति को ठंड से नहीं जूझना नहीं पड़ेगा।
एक सौ बेड के बने आश्रय गृह में गद्दे और रजाई के इंतजाम हैं।जरूरत पड़ने पर बिस्तरों की संख्या और बढ़ा दी जाएगी।
शहर मिशन प्रबंधक श्री मोर्या ने शहर वासियों से अपील की है कि अगर कोई गरीब-बेसहारा व्यक्ति दिखे, जिसके पास रात बिताने के लिए छत न हो, उसे रैन बसेरा जरूर भेज दें।
रैन बसेरा के प्रचार प्रसार के उद्देश्य से मंगलवार को दोपहर में आईटीआई के छात्र-छात्राओं संग पहुंचे आईटीआई के नोडल प्रधानाचार्य वीरेंद्र बहादुर सिंह ने आश्रय गृह का अवलोकन कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
उन्होंने छात्र-छात्राओं को आश्रय गृह के उपयोगिता की जानकारी देते हुए बच्चों से आश्रय गृह के प्रसार प्रचार कर लोगों की मदद करने का आवाहन किया।
इस मौके पर जिला नगरीय विकास अभिकरण के शहर मिशन प्रबंधक आनंद प्रकाश, सामुदायिक आयोजक जितेंद्र कुमार, परमात्मा सिंह,सीएलटीसी अविनाश मौर्या, जिला समन्वयक नितेश तिवारी, सत्यम सिंह,बीएन मिश्र, राजू यादव व आईटीआई के शिक्षकगण सहित आदि रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ