चौधरी चरण सिंह के जन्म दिवस पर केवीके ऐठू में आयोजित हुआ किसान गोष्ठी
(एस.के.शुक्ला)
प्रतापगढ़। कृषि विज्ञान केन्द्र कालाकांकर ऐठू में चौधरी चरण सिंह के जन्म दिवस के अवसर पर कृषि विभाग द्वारा किसान गोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल द्वारा किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सम्बोधित करते हुये कहा कि किसान हमारे लिये सम्माननीय है, किसानों की आय दुगुनी करने के लिये सरकार भिन्न-भिन्न योजनायें चला रही है।
उन्होने अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसानों के हित के लिये चलायी जा रही योजनाओं की समुचित जानकारी किसानों को उपलब्ध करायी जाये तथा कृषि वैज्ञानिकों द्वारा फसल उत्पादन एवं सब्जी उत्पादन के क्षेत्र में जो नये-नये प्रजातियां विकसित की गयी है।
कार्यक्रम में पूर्व सांसद राजकुमारी रत्ना सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किये। इस दौरान जिलाधिकारी एवं पूर्व सांसद राजकुमारी रत्ना सिंह ने वहां पर लगाये गये उद्यान विभाग एवं कृषि विभाग के स्टाल का अवलोकन भी किया।
कार्यक्रम में जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल एवं पूर्व सांसद राजकुमारी रत्ना सिंह ने किसानों को प्रमाण पत्र का वितरण भी किया। कृषक गोष्ठी में आये हुए कृषकों को विभागीय योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए योजनाओं के लाभ प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया गया।
इस अवसर पर उप कृषि निदेशक डा0 रघुराज सिंह, जिला उद्यान अधिकारी डा0 सीमा सिंह राणा सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी व किसान बन्धु मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ