वेद व्यास त्रिपाठी
प्रतापगढ़। दुर्घटना मे महिला की मौत को लेकर आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने शनिवार की सुबह नेशनल हाइवे पर जाम लगा दिया।
जाम के चलते लगभग पौन घंटे प्रतापगढ़ लालगंज नेशनल हाइवे पर यातायात बाधित हो उठा। सूचना मिलने पर कोतवाल लालगंज कमलेश पाल मौके पर पहुंचे व परिजनो व ग्रामीणों को समझा बुझाकर जाम शांत कराया।
शुक्रवार को करीब पौने बारह बजे पतुलकी निवासी शिवदर्शन यादव की पत्नी शकुंतला 42 की टैक्टर व बाइक की टक्कर मे मौत हो गयी थी।
पुलिस ने शव पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेजवाया था। देर रात मृतका का शव परिजन उसके मायके लालगंज कोतवाली के धधुआगाजन ले आये।
इधर पुलिस ने मृतका के भाई अजय कुमार यादव की तहरीर पर टैक्टर के अज्ञात चालक के खिलाफ शुक्रवार की रात ही गैरइरादतन हत्या का केस दर्ज कर लिया।
शनिवार की सुबह परिजन पुलिस से नामजद आरोपी की तहरीर पर केस लिखने की जिद करने लगे। पुलिस के समझाने बुझाने के बावजूद आक्रोशित परिजनो व ग्रामीणांे ने धधुआगाजन के समीप हाइवे पर जाम लगा दिया।
कोतवाल कमलेश पाल ने परिजनो को भरोसा दिलाया कि विवेचना मे आरोपी का नाम प्रकाश मे लाकर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इसके बाद लोगों का गुस्सा शांत हो सका। दोपहर परिजन शव को लेकर अंतिम संस्कार के लिए रवाना हुए।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ