रजनीश / ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। अयोध्या से भगवान राम का नाम नही हैं बल्कि श्रीराम के नाम से अयोध्या है। यह उदगार श्रीराम कथा महोत्सव के दौरान कथावाचक देवी हेमलता शास्त्री ने कही।
करनैलगंज के सरयू तट पर चल रही संगीतमय श्रीराम कथा महोत्सव से शाम होते ही पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो जाता है।
कथावाचक देवी हेमलता शास्त्री के मुख से श्रीराम कथा सुनने के लिए नगर के अलावा दूर दराज इलाकों गोंडा, बहराइच व बाराबंकी से भी श्रद्धालु बड़ी संख्या में आ रहे है।
सोमवार की रात भगवान श्रीराम के वनवास व केवट प्रेम की कथा बड़े ही रोचक ढंग से प्रस्तुत की गयी।
इस दौरान कथा वाचक के साथ श्रद्धालु भक्ति भावना में लीन होकर कथा का आनन्द लेते नजर आये।
कथा के दौरान कथावाचक ने कहा कि केवट ने समर्पित भाव से श्रीराम के पैर धोए थे। कथावाचक ने कहा कि परिवार को चलाना आसान नही होता।
जब अपना अपना देखता है तो घर विखर जाता है। जब दूसरों को भी देखता है तो घर स्वर्ग बन जाता है। बाल्यकाल में जो संस्कार मिलते हैं वो जीवन पर्यन्त रहता है।
जीवन में हमेशा सफलता नम्रता के बाद आती है, इसलिए इंसान को घमंडी नहीं, विनम्र होना चाहिए।
उन्होंने कहा कि वन गमन के समय गंगा नदी पार करने के लिए भगवान केवट से मिले, भगवान को साक्षात सामने पाकर अपनी कथा सुनाई।
उसने प्रभु से कहा कि जब तक आप मुझसे अपने चरण नहीं धुलवाएंगे तब तक मैं आपको नदी पार नहीं कराऊंगा। भगवान को विवश होकर केवट से चरण धुलवाने पड़े।
भगवान के चरण पकड़ने का अवसर केवट को प्राप्त हुआ। उन्होंने श्रोताओं से कहा कि जब हम अपने जीवन मात्र में अपने योगदान के बारे में देखेंगे और भगवान श्रीराम पर दृष्टिगत करेंगे तो अनुभव करेंगे कि अपने जीवन में हमारा योगदान शून्य है, हम सभी को अपनी योग्यता बढ़ानी होगी।
विषम परिस्थितियों में कष्टों को झेलने को देखने का प्रयास करना चाहिए। श्रेष्ठता प्राप्त करने का यह प्रथम सोपान है। कथा सुनने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के लिए प्रतिदिन भंडारा भी चल रहा है।
श्रद्धालु बड़े प्रेम से परिवार सहित भंडारा चखकर ही जाते है। इस मौके पर रामजीलाल मोदनवाल, सन्तोष जायसवाल, अशोक सिंघानिया, नन्दकिशोर सिंघानिया, प्रकाश जायसवाल, समीर गुप्ता, महेश कुमार गुप्ता, मुकेश सोनी, अरुण वैश्य, मोहित पांडेय, डॉ. जेपी राव, शिवकुमार बाथम, महेंद्र यज्ञसैनी, सत्येंद्र यज्ञसैनी, गिरीश शुक्ला, विवेक सिंह जिला पंचायत सदस्य, प्रयागदत्त गुप्ता, राजू यादव सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ