वेद व्यास त्रिपाठी
प्रतापगढ़। प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र मे लालगंज नगर के ट्रामा सेंटर तथा तहसील के स्वीकृत नये ब्लाक मंगापुर उदयपुर के अभी तक क्रियाशील न होने का मुददा विधानसभा मे गूंजा है।
क्षेत्रीय विधायक एवं कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने रामपुर खास विधानसभा क्षेत्र से जुडी दो जन-कल्याणकारी बड़ी परियोजनाओं के अभी तक क्रियाशील न होने का मुददा विधानसभा मे उठाया है।
विधानसभा मे विधायक मोना के द्वारा नियम इक्यावन के तहत नेशनल हाइवे स्थित लालगंज ट्रामा सेंटर तथा तहसील के मंगापुर उदयपुर मे स्वीकृत हुए ब्लाक के अभी तक क्रियाशील न होने पर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया गया है।
विधानसभा मे उठाए गए अपने सवाल के तहत क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना ने कहा है कि नेशनल हाइवे लखनऊ-वाराणसी पर लालगंज तहसील मुख्यालय पर ट्रामा सेंटर बनकर तैयार हो गया है।
विधायक ने सरकार से कहा है कि ट्रामा सेंटर के लिए साज सज्जा एवं उपकरणों के लिए भी धनराशि शासन द्वारा स्वीकृति की जा चुकी है।
इसके बावजूद अभी तक तहसील एवं दीवानी समेत विभिन्न सरकारी कार्यालयों व अनेक शिक्षण संस्थानों के लालगंज मे संचालन होने के बावजूद ट्रामा सेंटर का क्रियाशील न होना दुर्घटनाओं की बाहुल्यता को लेकर चिंताजनक है।
उन्होनें अपने सवाल मे कहा है कि ट्रामा सेंटर बनकर तैयार होने के बावजूद आकस्मिक दुर्घटनाओं मे समुचित उपचार के अभाव मे आकस्मिक मौतों को लेकर नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र के लोगों मे कुंठा भी व्याप्त है।
वहीं विधानसभा सत्र मे क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना ने लालगंज तहसील के अन्तर्गत अपने निर्वाचन क्षेत्र मे मंगापुर-उदयपुर ब्लाक के भी स्वीकृत होने और इसके सरकारी गजट बीस दिसंबर, 2016 को जारी होने के बावजूद अभी तक क्रियाशील न होने पर भी सरकार का ध्यान आकृष्ट किया है।
उन्होनें उठाये गये सवाल मे कहा है कि भौगोलिक दृष्टिकोण से पिछड़ा क्षेत्र होने के नाते इस स्वीकृत हुए मंगापुर उदयपुर ब्लाक के क्रियाशील न होने से लोगों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।
मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने विधायक मोना के द्वारा लोक महत्व के अविलम्बनीय इन प्रश्नों को विधानसभा मे उठाये जाने की यहां शुक्रवार को विज्ञप्ति के जरिए जानकारी दी है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ