सुनील उपाध्याय
लखनऊ: शहर के एक होटल में प्रिज्म जॉनसन लिमिटेड द्वारा टेक्नोक्रेट सम्मेलन का हुआ आयोजन ।इस अवसर पर कंपनी के रीजनल टेक्निकल हेड अनुराग शर्मा द्वारा कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया ।
इस कार्यक्रम के अंतर्गत कंपनी द्वारा एस्पायर प्रोग्राम के अंतर्गत स्मार्ट होम कांटेस्ट का शुभारंभ हुआ ।कंपनी के ब्रांच टेक्निकल मैनेजर अर्चित दीक्षित ने स्मार्ट होम कांटेस्ट और प्रिज्म सीमेंट की गुणवत्ता के बारे में विस्तृत रूप से अपने विचार साझा किए।
उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में कंपनी लगातार या प्रयास कर रही है कि ग्राहकों के साथ मिलकर अपने प्रोडक्ट के बारे में और उसकी गुणवत्ता के बारे में जानकारी दी जाए ।
हम नित नए जिन परिवर्तनों को अपने प्रोडक्ट में उतार रहे हैं उसकी जानकारी हमारे ग्राहकों तक पहुंचे कंपनी का यह प्रयास लगातार है कि कंपनी अपने ग्राहकों की संतुष्टि का पूरा ध्यान रखें और सीमेंट की गुणवत्ता बनी रहे इसके लिए इसके लिए कंपनी प्रतिबद्ध है।
उक्त कार्यक्रम में कंपनी के वरिष्ठ इंजीनियर और आर्किटेक्ट मौजूद रहे। इस अवसर पर लखनऊ के तकनीकी अधिकारी आदित्य शर्मा, आकाश कुमार मौर्य ,रणंजय प्रताप पाल ,आनंद प्रकाश सिंह, शिवम चौहान के साथ कंपनी के सेल्स अधिकारी के रूप में पंकज भट्ट, मोहम्मद फैज सिद्धकी, लॉजिस्टिक्स हेड नरेंद्र कुमार सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ