वेद व्यास त्रिपाठी
प्रतापगढ़। राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सराय आनादेव के प्रांगण में सृजना साहित्यिक संस्था उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में अनिल कुमार निलय के बाल कहानी संग्रह स्टूडेंट नामा का लोकार्पण एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
स्टूडेंटनामा में 20 बाल कहानियाँ संग्रहित हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ साहित्यकार डाॅ०दयाराम मौर्य रत्न ने कहा कि बाल साहित्य साहित्य की सबसे कठिन विधाओं में से एक है।स्टूडेंटनामा एक कालजयी बाल कहानी संग्रह होगा।
इसकी कहानियाँ विद्यार्थियों में जीवन आदर्शों के संचार कर उन्हें एक आदर्श नागरिक बनाने का माध्यम बनेंगी।
समारोह के मुख्य अतिथि सर्वदा नंद,जिला विद्यालय निरीक्षक प्रतापगढ़ ने कहा कि कहानियाँ विद्यार्थियों एवं समाज से जुडने का सबसे सहज माध्यम होती हैं।स्टूडेंटनामा की कहानियाँ विद्यार्थियों के पथप्रदर्शन एवं उनमें नैतिक मूल्यों को स्थापित करने में अवश्य सफल होंगी।
विशिष्ट अतिथि आनंद मोहन ओझा ने स्टूडेंटनामा को आदर्श विद्यार्थी जीवन के कालखंड का सहज,जीवंत एवं सारगर्भित चित्रण बताया।
समारोह में राजकुमार सिंह,प्रेम कुमार त्रिपाठी प्रेम,श्रीनाथ मौर्य सरस,रामसजीवन मौर्य,संतोष कुमार,रामधन यादव,विजय कुमार,रमाशंकर,प्रियंका,दीपशिखा,संजय,दिव्यांशी आदि की गरिमामयी उपस्थिति रही।प्रभारी प्रधानाध्यापक एवं स्टूडेंटनामा के लेखक अनिल कुमार निलय ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम का संचालन सुनील कुमार ने किया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ