श्याम त्रिपाठी
नवाबगंज (गोंडा) नवाबगंज क्षेत्र के टिकरी रेंज मे वन क्षेत्राधिकारी विनोद कुमार नायक ने गश्त करते समय रेंज के बगल करौंदी ग्राम सभा अंतर्गत मंगलवार की देर रात पेड़ काटते हुए 3 लोगों को रंगे हाथ पकड़ा।
वन क्षेत्राधिकारी ने लकड़ी सहित अभियुक्तों को टिकरी रेंज ऑफिस ले जाते हुए लकड़ी की सीज कोतवाली में पहुंचकर अभियुक्तों के खिलाफ नामजद तहरीर दे विभिन्न धाराओं मे मुकदमा दर्ज कराया है।
टिकरी क्षेत्र के करौदी ग्राम सभा मे जंगल किनारे मंगलवार की देर रात तीन लोगों को सागौन लकड़ी काटते वन क्षेत्राधिकारी विनोद कुमार नायक ने पकड़ लिया।
इन तीनों युवको पर वन अधिनियम के तहत कारवाई कर वन विभाग की तरफ से मनकापुर कोतवाली मे मुकदमा पंजीकृत कराया।
वन क्षेत्राधिकारी विनोद कुमार नायक ने बताया कि मंगलवार की देर रात वह अपने हम राहियो के साथ टिकरी रेंज आफिस से निकल कर गस्त पर निकले थे कि रात के करीब 11 बजे लकड़ी काटने की आवाज सुनाई दी आवाज की दिशा मे जब हमराहियो साथ पहुंचे तब देखा करौदी ग्राम सभा और जंगल की सीमा पर पगडंडी पर लगे सागौन के हरे वृक्ष तीन लोग काटते दिखाई दिये।
जब उन्से पेड़ काटने के बारे मे पूछा जाने लगा तो वह लोग भागने लगे तब हम राहियो ने दौड़ाकर तीन लोगो को पकड़ा।
जिसमे करौदी ग्राम सभा के विजय प्रकाश पुत्र राम बसंत, अनिल कुमार पुत्र सुखलाल और रोज अली पुत्र जान मोहम्मद ने अपना नाम बताया इन तीनों युवको को मय लकड़ी रेंज आफिस लाया गया तथा इन तीनो के खिलाफ वन क्षेत्र में नाजायज तरीके से लकड़ी काटने व विभिन्न धाराओं मे मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है,
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ