अलीम खान
अमेठी:जिलाधिकारी अरुण कुमार ने आज विकासखंड जगदीशपुर अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय जोरई इटरौर का स्थलीय निरीक्षण कर बच्चों की उपस्थिति, पठन-पाठन, मिड डे मील सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पाया कि विद्यालय में 167 बच्चे पंजीकृत हैं जिसमें से 81 उपस्थित पाए गए, विद्यालय में कायाकल्प योजना अंतर्गत कोई कार्य नहीं कराया गया है तथा जो बच्चे उपस्थित थे वे ड्रेस में नहीं थे।
इसके साथ ही मध्यान्ह भोजन में जो खाना बच्चों को दिया गया उसकी गुणवत्ता भी सही नहीं पाई गई।
जिलाधिकारी ने रसोईघर का निरीक्षण कर वहां पर मौजूद खाद्य सामग्री आटा, दाल, चावल, मसाले, सब्जियां इत्यादि की गुणवत्ता देखी जो मानक के अनुसार सही नहीं पाई गई, जिस पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए उपरोक्त खाद्य सामग्री को तत्काल सीज करते हुए खाद्य सुरक्षा अधिकारी से सभी खाद्य सामग्री का सैंपल लेकर जांच कराने के निर्देश दिए, जिस पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी सिद्धार्थ कुमार द्वारा मौके पर पहुंचकर उपरोक्त सामग्री की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत की गई, रिपोर्ट के अनुसार आटे में घुन पाया गया तथा चावल और दाल में घुन नहीं थे, पिसे हुए मसाले डिब्बे में रखे हुए पाए गए।
प्रधानाध्यापक ने बताया कि राजेश ब्रांड के पिसे हुए मसाले मंगाए गए थे एवं उसे डिब्बे में रख दिया गया परंतु मौके पर प्रधानाध्यापक द्वारा राजेश ब्रांड मसाले का पैकेट प्रस्तुत नहीं किया गया।
प्रधानाध्यापक ने बताया कि गांव के कोटे से आवंटित गेहूं को लाकर साफ कर पिसाया जाता है एवं उसी आटे का प्रयोग किया जाता है।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी सिद्धार्थ कुमार द्वारा अरहर की दाल, चावल, गेहूं, गेहूं का आटा, धनिया पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, खाद्य तेल, एवं हल्दी पाउडर को सर्विलांस नमूना संग्रह किया गया नमूनों को जांच हेतु खाद्य विश्लेषण प्रयोगशाला झांसी भेजे गए।
जिलाधिकारी ने विद्यालय में बड़ी संख्या में खामियां व अनियमितता पाए जाने पर प्रधानाध्यापक अकील अहमद को तत्काल निलंबित करने के निर्देश बेसिक शिक्षा अधिकारी को दिए, इसके साथ ही जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को कायाकल्प योजना अंतर्गत विद्यालय में टाइल्स, फर्नीचर, बिजली, ज्ञानवर्धक पेंटिंग, सहित समस्त मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ