रजनीश / ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को प्रोत्साहित करने लिए चांदनी ग्रुप आगे आया है।
करनैलगंज ब्लॉक संसाधन केंद्र परिसर में कम्पोजिट विद्यालय करनैलगंज के 15 छात्र छात्राओं को ग्रुप ऑफ चांदनी फाउंडेशन लखनऊ की तरफ से प्रोत्साहन सामग्री एवं शील्ड प्रदान की गई।
चांदनी ग्रुप ऑफ फाउंडेशन की अंशिका, मोहिता, नंदा, सनाया व प्रिया आदि ने कम्पोजिट विद्यालय करनैलगंज में शिक्षारत कक्षा 6, कक्षा 7 एवं 8 के 15 छात्र छात्राओं को चिन्हित किया और उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए पुरस्कार एवं शील्ड प्रदान किया।
ग्रुप के लोगों ने बताया कि फाउंडेशन की तरफ से कई विद्यालयों को चयनित किया गया है। जहां के छात्र छात्राओं को प्रोत्साहित किया जाना है।
इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक दिनेश कुमार सिंह, गौसिया समसी, वकील अहमद, चितरंजन त्रिपाठी, फरहत जहां, सविता मिश्रा, रेशमा सिद्दीकी, नीतू सिंह, रागिनी सिंह, शालू श्रीवास्तव, प्रदीप मौर्या आदि उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ