वेद व्यास त्रिपाठी
प्रतापगढ़। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान अतरसंड में आयोजित पांच दिवसीय बुनियादी शिक्षा एवं संख्या ज्ञान एफएलएन प्रशिक्षण की कार्यशाला के समापन अवसर पर एसआरजी एआरपी और केआरपी को संबोधित करते हुए उप शिक्षा निदेशक प्राचार्य मोहम्मद इब्राहिम ने कहा कि बच्चों का सर्वांगीण विकास प्राथमिक स्तर पर ही होता है,इसलिए बच्चों की बुनियादी भाषा और गणित शिक्षण पर विशेष बल दिया जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि प्राथमिक स्तर पर बच्चों को खेल खेल में शिक्षा देना अति आवश्यक है,जिससे कि बच्चों का शारीरिक मानसिक भौतिक सभी तरह का विकास संभव हो सके।
प्रशिक्षण प्रभारी अमरेंद्र मिश्रा ने बताया कि बुनियादी भाषा का विकास तभी संभव है जब बच्चे को मातृभाषा में प्राथमिक शिक्षा दी जाए।
एआरपी धर्मेंद्र ओझा ने कहा कि मातृभाषा में दी जाने वाली शिक्षा से ही बच्चों की प्राथमिक शिक्षा की नींव मजबूत होती है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ