अलीम खान
अमेठी, निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जनपद अमेठी की चारों तहसीलों में एलईडी वीडियो वैन के माध्यम से मतदाताओं को ईवीएम/वीवीपैट के संबंध में जागरूक किया जा रहा है।
जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट अरुण कुमार ने बताया कि ईवीएम तथा वीवीपैट मशीन के संबंध में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए एलईडी वीडियो वैन के संचालन सहित सभी तहसीलों एवं जिला मुख्यालय पर डेमोंस्ट्रेशन सेंटर बनाए गए हैं ।
जिसमें मतदाताओं से वोट डलवा कर उन्हें ईवीएम तथा वीवीपैट के संबंध में विस्तृत जानकारी दी जा रही है तथा ईवीएम व वीवीपैट को लेकर जन सामान्य में जो भ्रांतियां हैं, उन्हें भी दूर किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि जनपद अमेठी में एलईडी वैन के माध्यम से सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है।
अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व एसपी सिंह ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार ईवीएम/वीवीपैट मशीन के जागरूकता हेतु जनपद में 2 दिसंबर 2021 से दो एलईडी वीडियो वैन के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि गौरीगंज तथा तिलोई विधानसभा के सभी मतदान केंद्रों पर एलईडी के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जा चुका है
अमेठी तथा मुसाफिरखाना में किया जा रहा है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ