आर के गिरी
गोण्डा: आबकारी के तमाम छापेमारी के बाद भी अवैध कच्ची शराब माफिया तू डाल डाल मैं पात पात के तर्ज पर अपने व्यवसायों को जारी रखने के लिए खेतो, खलिहानों और पुवलो तले शराब निर्माण में जुटे है।
लेकिन आबकारी भी इन्हे बंद कराने में आए दिन लगी रहती है। इसी क्रम में बुधवार को आबकारी निरीक्षक मनकापुर, तरबगंज की संयुक्त टीम द्वारा थाना छपिया के विश्नोहरपुर खपरीपारा भक्तापुर मे दविश दी गयी.
दविश के दौरान विश्नोहरपुर से लगभग एक किलोमीटर दक्षिण की ओर 300 किलोग्राम लहन मौके पर नष्ट किया गया,
व लगभग 30 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई तथा शराब बनाने के उपकरण बरामद किए गए व आबकारी अधिनियम के अंतर्गत एक अभिययोग पंजीकृत किया गया।
आबकारी निरीक्षक मनकापुर सत्येन्द्र सिंह ने बताया कि अवैध कच्ची शराब की तस्करी करने वालों के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है,
जहाँ से भी अवैध कच्ची शराब के निष्कर्षण व बिक्री की सूचना प्राप्त होती है तो तत्काल कार्यवाही की जाती है और यह कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी, किसी को भी बक्सा नहीं जाएगा.
दविश के दौरान टीम में आबकारी निरीक्षक मनकापुर सत्येन्द्र सिंह, आबकारी निरीक्षक तरबगंज अरुण कुमार सिंह आबकारी सिपाही अतुल कुमार सिंह, श्यामनन्द, व महेश कुमार शामिल रहे,
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ