Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR:सप्तकोसी परिक्रमा में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब


अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में अक्षय नवमी सतकोसी परिक्रमा में भारी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए । 


विधि-विधान से पूजन के बाद परिक्रमा जिला मुख्यालय के झारखंडी मंदिर से शुरू हुई । परिक्रमा को राज्य मंत्री सदर विधायक पलटू राम ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । झारखंडी मंदिर में विधि-विधान के साथ पूजन अर्चन किया गया । 



मान्यता है कि नगर की सप्तकोसी परिक्रमा करने वाला व्यवित रोग मुक्त हो जाता है । परिक्रमा के बाद नील बाग पैलेस स्थित मंदिर में श्रद्धालुओं ने विश्राम किया । बलरामपुर को छोटी काशी के नाम से जाना जाता है । 


अकेले नगर व उसके चारों ओर करीब सैकड़ो शिव मंदिर होने की बात कही जाती है । अक्षय नवमी को नगर परिक्रमा की परंम्परा दर्शकों पुरानी है । 


इस क्रम में मंगलवार भोर से ही बलरामपुर झारखंडी मंदिर में भारी संख्या में श्रद्धालु एकत्रित हो गए थे । मंदिर व उसके आस पास खड़े होने की जगह नहीं बची थी । 


झारखंडी मंदिर के महंत विष्णु गिरी व राज्य मंत्री सदर विधायक पलटू राम, परिक्रमा कमेटी के अध्यक्ष रघुनाथ अग्रवाल डॉक्टर, कौशल्या गुप्ता, पंडित बजरंगी प्रसाद शास्त्री, अविनाश मिश्रा तुलशीस दुबे, प्रितपाल सिंह, गौ सैवक रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी, प्रीतपाल सिह, लकी गुप्ता कमलापुरी, सुधीर श्रीवास्तव, नामित सभासद पंकज गुप्ता, के के तिवारी, देवेंद्र चंद्र त्रिपाठी, श्रीनिवास सिह, आशीष कसेरा, सनी शुक्ला, अंशु पांडे आदि ने परिक्रमा की अगवाई की परिक्रमा में ग्रामीण क्षेत्रों के हजारों लोग शामिल हुए परिक्रमा में शामिल लोग वीर विनय चौराहा पुराना चौक मेजर चौराहा बौद्ध परिषद स्थित काली थान होते हुए बिजलीपुर मंदिर पहुंचे लोगों ने जय श्री राम,व भारत माता के जयकारे लगाए बिजलीपुर मंदिर में पूजन अर्चन के बाद परिक्रमा में शामिल लोग मेवा लाल तालाब दिपवा बाध होते हुए नहर बालागंज पहुंचे वहां से निकलकर भारी संख्या में लोग भगवतीगंज चौराहा होते हुए हनुमान गौशाला गए ।


परिक्रमा का जुलूस पहुंचा जिसमें भगवतीगंज बलरामपुर में जगह जगह लोगों ने स्टाल लगाकर प्रसाद व पेयजल व्यवस्था की थी जिसमें गौशाला मंदिर में प्रसाद वितरण करने में महेश अग्रवाल,ओम प्रकाश गुप्ता,वेद प्रकाश गुप्ता,पंडित जय नारायण शर्मा,गौ सेवक रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी,योगेश अग्रवाल राजेश अग्रवाल,पीयूष महेश्वरी विक्की,मृदुल अग्रवाल,अमन शर्मा,यस अग्रवाल,सत्यम,अंकित अग्रवाल,आर्यन अग्रवाल आदि लोगों ने भगवतीगंज नगर के लोगों के सहयोग से परिक्रमा जलूस में शामिल होने वाले लोगों को लंच पैकेट बांटा गया व भंडारे का आयोजन किया गया । परिक्रमा के दौरान सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे । 



इस बार परिक्रमा करने में महिलाओं की संख्या अधिक थी । परिक्रमा में शामिल लोग नील बाग पैलेस स्थित राधा कृष्ण मंदिर गए । वहां थोड़ी देर विश्राम के बाद पुनः झारखंडी मंदिर लौट आए जहां विधि विधान से पूजन के उपरांत परिक्रमा का समापन हुआ । 


आयोजन समिति के सदस्यों ने सभी श्रद्धालुओं को धन्यवाद ज्ञापित किया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे