जनपद बलरामपुर के ऑर्गेनिक खेती करने वाले तमाम किसानों के लिए राहत भरी खबर उद्यान विभाग द्वारा जारी की गई है ।
उद्यान विभाग द्वारा बताया गया है कि कृषक भाई उद्यान विभाग में पंजीयन कराकर पावती व अभिलेख के साथ कार्यालय आकर बीज व अन्य निवेश प्राप्त कर सकते हैं ।
जिला उद्यान अधिकारी एल0बी0 मौर्य ने बताया कि राष्ट्रीय कृषि विकास योजनान्तर्गत रबी मौसम में कृषकों को खेती करने हेतु टमाटर 30 हे0, बंदगोभी 30 हे0, फूलगोभी 30 हे0, गेंदा 30 हे0, ग्लेडियोलस 30 हे0, प्याज 200 हे0, मिर्च 93 हे0, लहसुन 100 हे0, हल्दी 100 हे0, धनियां 94 हे0 व पपीता की बागवानी हेतु 20 हे0 का लक्ष्य प्राप्त हुआ है।
कार्यक्रमों में भाग लेने वाले कृषकों को अनुदान की सीमा तक निःशुल्क बीज व क्रेट आदि उपलब्ध कराया जायेगा। उन्होंने बताया कि इन कार्यक्रमों के अन्तर्गत विभागीय पोर्टल इस लिंक पर अभी तक मात्र 300 कृषकों द्वारा पंजीयन कराया गया है।
इच्छुक कृषक फसलों से सम्बन्धित खेती करने के लिए यथाशीघ्र विभागीय पोर्टल पर आधार कार्ड, खतौनी, बैंक पासबुक, एक फोटो के साथ किसी भी जनसेवा केन्द्र पर जाकर पंजीयन कराकर पावती व अभिलेख के साथ कार्यालय आकर बीज व अन्य निवेश प्राप्त कर सकते है।
कृषकों का चयन पहले आओ पहले पावों के आधार पर विकासखण्डवार आवंटित लक्ष्य की सीमा तक किया जायेगा।
फसलों की सिंचाई ड्रिप, मिनी स्प्रिंकलर, माइक्रो स्प्रिंकलर लगवाकर सिंचाई करने वाले कृषकों को विशेष वरीयता दी जायेगी तथा सिंचाई संयत्रों पर 90 प्रतिशत का अनुदान भी उपलब्ध कराया जायेगा।
इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी के लिए विकासखण्ड प्रभारियों रमाकान्त यादव मो0 नं0 9838755995, जगदीश प्रसाद 8127574642, गुलाबराज 9453261426 तथा पंजीयन में आ रही किसी भी समस्या के लिए अजय कुमार यादव कम्प्यूटर आपरेटर 8887808822 के मोबाइल नम्बर पर सम्पर्क कर सकते है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ