अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के तहसील उतरौला मुख्यालय स्थित राधेश्याम सदन में समाजसेवी भारतीय जनता पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ता विधानसभा क्षेत्र 293 उतरौला के भाजपा से भावी प्रत्याशी राधेश्याम वर्मा ने जनसंपर्क कार्यालय खोलकर क्षेत्रीय जनता के लिए एक सराहनीय पहल किया है ।
जनसंपर्क कार्यालय का शुभारंभ भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री वैभव सिंह ने फीता काटकर किया ।
कार्यालय का शुभारंभ करते हुए वैभव सिंह ने कहा कि काम तो सभी लोग करते हैं।
पर इस प्रकार जनहित कार्य के लिए अलग तरीके से सोच रखने वाले राधेश्याम वर्मा गिने चुने लोगों में से एक हैं।
उन्होंने राधेश्याम वर्मा के इस पहल की तारीफ की और कहा कि उनके लायक जो भी सहयोग होगा जरूर उपलब्ध कराएंगे ।
राधेश्याम वर्मा ने बताया कि क्षेत्र के लोगों को जन कल्याणकारी योजनाओं के विषय में जानकारी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता था ।
जानकारी करने के लिए पैसे खर्च करने पड़ते थे । उन्होंने कहा कि इस कार्यालय पर समस्त सरकारी योजनाओं की जानकारी तथा उनके लिए आवेदन पूरी तरह से निशुल्क रूप से उपलब्ध कराया जाएगा ।
उन्होंने कहा कि यहां पर प्रमुख रूप से श्रम योजना कार्ड, अटल पेंशन योजना, उज्जला योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, महिला सामर्थ्य योजना, मुख्यमंत्री कन्या योजना, उत्तर प्रदेश फ्री लैपटॉप योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, उत्तर प्रदेश मुफ्त टेबलेट योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना व आयुष्मान योजना का गोल्डन कार्ड सहित अन्य कई जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी तथा सुविधाएं उपलब्ध कराए जाएंगे ।
कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में भाजपा नेता, पदाधिकारी, कार्यकर्ता व स्थानीय लोग मौजूद थे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ