अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के भगवतीगंज में गोपाष्टमी के शुभ अवसर पर भगवतीगंज गौशाला मंदिर में गौ पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिले के गौ सेवक रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी ने कार्यक्रम में गौ सेवकों को अंग वस्त्र पहनाकर उन्हें सम्मानित किया । साथ ही गौ माताओं को तिलक लगाकर, गुड लाईया खिलाकर आशीर्वाद प्राप्त किया ।
गौ सेवक रवीन्द्र गुप्ता ने कहा कि आज गोपाष्टमी पर्व है । गौ माताओं का पूजन करना प्रत्येक हिंन्दू का नैतिक कर्तव्य है । उन्होंने सभी गौ सेवकों को सम्मानित करते हुए गौ पूजा की, जिसमें भगवतीगंज गौशाला में काम कर रहे गौ सेवकों व गौशाला मंदिर के पुजारी को अंग वस्त्र पहनाया । भगवतीगंज नगर बाजार में गाय माता को भ्रमण कराया एवं नगर के तमाम लोगों ने गौ माताओं की पूजा अर्चना की । कमलापुरी ने कहा कि आज जिस तरह से गौ वंश सड़क पर दुर्घटना में आए दिन चोटिल हो रहे हैं वह बेहद शर्मनाक है । उन्होंने अपील किया कि बेसहारा गोवंशो को प्रत्येक नागरिक सड़क पर देखते ही वहां से हटाने का प्रयास करें, ताकि आसपास ही वाहनों से उनके दुर्घटना न होने पाए। गोपाष्टमी के अवसर पर गौ माताओं की सेवा करके लोगों को इन बेजुबान पशु पक्षियों से सीधे जोड़कर सेवा करने एवं उनके पेट को भरने के लिए प्रेरित किया गया है। इस कार्य मे प्रमोद चौधरी, राकेश गुप्ता, राहुल गुप्ता, अविरल गुप्ता, नंद कुवर त्रिपाठी, चंद्र प्रकाश, रोशन गुप्ता, मनोज कुमार गुप्ता, सतीश कुमार, नंद लाल, सूर्य प्रकाश शुक्ला पंकज गुप्ता व मानस तिवारी सहित अन्य कई लोगों ने गौ पूजन किया ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ