अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के वीर विनय चौराहा पर स्थित हनुमान गढ़ी मंदिर पर हनुमान जयंती महोत्सव एवं विशाल संत सम्मेलन कार्यक्रम का शुभारंभ रुद्राभिषेक के साथ 1 नवंबर सोमवार को विधि विधान के साथ किया गया ।
मंदिर के महंत महेंद्र दास ने बताया कि गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी श्री रामकृष्ण इंटरनेशनल के सौजन्य से हनुमान जयंती महोत्सव हनुमान गढ़ी मंदिर पर प्रारंभ हो चुका है, जिसका समापन 5 नवंबर को विशाल अन्नकूट भंडारा के साथ होगा ।
उन्होंने बताया कि प्रतिदिन प्रातः पूजन अर्जुन के उपरांत मध्य दिवस में 1 से 5 तक तथा सायं काल 7 से 10 बजे तक मार्मिक प्रवचन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा ।
उन्होंने धर्म प्रेमी श्रोताओं से अपील किया है कि मंदिर पर पहुंचकर हनुमान जी रामलला व माता जानकी का दर्शन कर पुण्य अर्जित करें तथा प्रवचन श्रवण करके अपने जीवन को धन्य करें । उन्होंने यह भी अपील किया है कि 5 नवंबर को अन्नकूट भंडारे में प्रसाद ग्रहण जरूर करें ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ