अश्वनी गुप्ता/अजीत श्रीवास्तव
जनपद बलरामपुर स तुलसीपुर तहसील मुख्यालय पर स्थित 51 शक्ति पीठ में एक देवीपाटन शक्तिपीठ के ब्रह्मलीन महंत महेन्द्र नाथ के 21वीं पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में साथ दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के समापन अवसर पर शुक्रवार को स्थानीय देवीपाटन गोरक्षमंडपम सभागार में श्रद्धांजलि सभा एवं सन्त सम्मेलन का आयोजन किया गया।
जिसके मुख्यातिथि गोरक्षपीठ पीठाधीश्वर एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने श्रद्धांजलि सभा में पहुँच कर महेन्द्र नाथ के चित्र पर पुष्पार्चन कर श्रद्धांजलि अर्पित किया एवं संत सम्मेलन को संबोधित किया।
जानकारी के अनुसार श्रद्धांजलि सभा में सर्वप्रथम पूजन अर्चन आरती का कार्यक्रम हुआ । तत्पश्चात श्रद्धांजलि सभा के कार्यक्रम प्रारंभ हुआ ।
सीएम योगी आदित्यनाथ के मंच पर पहुंचते ही उनका जोरदार स्वागत किया गया । मंदिर के महंत मिथलेश नाथ योगी ने सीएम योगी को अंग वस्त्र भेंट कर अभिनंदन किया ।
सीएम योगी ने संत सम्मेलन को संबोधित करते हुए देश मे संतो की अहम भूमिका बताते हुए कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में संत समाज देश को नई दिशा दे सकता है ।
सीएम योगी ने भारत और नेपाल के संबंधों मे देवीपाटन मंदिर की भूमिका पर पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारत एवं नेपाल एक दूसरे के सस्कृति सभ्यता को जोड़ने का कार्य देवीपाटन मन्दिर करता है ।
उन्होंने कहा कि धर्म का अनुशरण करते हुए जीवन मे आगे बढ़ना चाहिए । धर्म का मतलब केवल पूजा पद्धति नही है, बल्कि मानव जीवन मे नैतिक मूल्य का होना भी धर्म का अनुशरण करना होता है।
ब्रह्मलीन महंत महेंद्र नाथ को याद करते हुए उन्होंने कहा कि महेंद्र नाथ जी ने अनेक लोक कल्याणकारी कार्यक्रमो को चलाया, जिसमे महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद का शंखनाद किया ।
सीएम योगी ने संविधान दिवस की बधाई देते हुए कहा की अब तक की सरकारों ने प्रदेश के लिए कुछ नहीं किया है । उन्होंने प्रदेश तथा केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला और कहा कि दो इंजन की सरकार से ही प्रदेश का चौमुखी विकास संभव है ।
2017 के बाद उनकी सरकार ने गरीबों मजलूमो तथा बेसहारा लोगों के लिए तमाम कार्य किए हैं।
मंच पर देवीपाटन पीठ के महंत मिथलेश नाथ योगी, कथावाचक बालक दास, नेपाल के नरायण नाथ योगी, हिसार हरियाणा से दिनानाथ योगी, विनोद नाथ योगी, ज्ञानी नाथ योगी, सर्वेश नाथ सहित तमाम सन्त उपस्थित रहे।
वहीं कथा सुनने के लिए आये हुए जनप्रतिनिधियो में उत्तर प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री पलटूराम, दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री चंद्र राम चौधरी, विधायक कैलाश नाथ शुक्ला, गैसड़ी विधायक शैलेश कुमार सिंह "शैलू" , श्रावस्ती जिला पंचायत के अध्यक्ष पूर्व सांसद दद्दन मिश्र, बलरामपुर जिला पंचायत अध्यक्ष आरती तिवारी, नेपाल राज्य के सांसद अभिषेक शाह, प्रतिनिधि जिलापंचायत अध्यक्ष श्याम मनोहर शुक्ला, पूर्व जिला अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सिंह गुड्डू, डॉ एस एन तिवारी, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि प्रवीण सिंह विक्की, विजय सिंह, सभासद राजू कश्यप, सेवादार अरुण गुप्ता, श्याम तिवारी, आलोक गुप्ता, गोल्डी पाल, उमंग लाठ, भाजपा एवं हिन्दू युवा वाहिनी के पदाधिकारी तथा सदस्यगण एवं प्रशासनिक अधिकारी व कर्मचारी सहित तमाम गणमान्य लोग उपस्तिथ थे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ