आनन्द तिवारी/वेद मिश्र
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के वीर विनय चौराहा स्थित हनुमानगढ़ी मंदिर पर राम कृष्णा इंटरनेशनल द्वारा आयोजित हनुमान जयंती समारोह के अंतिम दिन भगवान श्री राम लक्ष्मण व मां जानकी को अन्नकूट विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाया गया, जिसके बाद विशाल भंडारा प्रारंभ हो गया ।
प्रत्येक वर्ष हनुमान जयंती महोत्सव के अवसर पर आयोजित होने वाले अन्य कोर्ट भंडारे में हजारों की संख्या मे श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण करते हैं ।
इस वर्ष अन्नकूट भंडारे का शुभारंभ उत्तर प्रदेश सरकार में सैनिक कल्याण, नागरिक सुरक्षा, होमगार्ड व पीआरडी राज्यमंत्री सदर बलरामपुर क्षेत्र से विधायक पलटू राम तथा गोंडा के विधायक प्रतीक भूषण सिंह द्वारा किया गया ।
अतिथियों ने भगवान राम, माता जानकी तथा हनुमान जी का आरती करने के उपरांत भोग लगाया, जिसके बाद भंडारा प्रारंभ हुआ ।
मंदिर के संरक्षक श्री राम जन्म भूमि न्यास के अध्यक्ष एवं छोटी छावनी के पीठाधीश्वर महंत नृत्य गोपाल दास व उनके उत्तराधिकारी शिष्य कमल नयन दास शास्त्री के निर्देशन में हनुमानगढ़ी मंदिर के महंत महेंद्र दास की देखरेख में संपन्न हो रहा है ।
1 नवंबर को रुद्राभिषेक के साथ शुरू हुआ हनुमान जयंती समारोह 5 नवंबर को विशाल भंडारा के साथ सम्पन्न होगा। अपराहन शुरू हुआ भंडारा देर रात तक चलेगा, जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण करेंगे ।
मंदिर के महंत महेंद्र दास ने जनपद वासियों से भंडारे में पहुंच कर प्रसाद ग्रहण करने की अपील की है ।
अन्नकूट भंडारे के शुभारंभ अवसर पर गोंडा जिले के मेहनौन क्षेत्र के विधायक विनय कुमार द्विवेदी, उतरौला क्षेत्र के विधायक राम प्रताप वर्मा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष विजेंद्र तिवारी, श्रावस्ती जिले के सपा नेता अभिषेक मिश्रा मुन्ना, आकाश पाण्डेय, सभासद राघवेंद्र कांत सिंह मंटू व बलरामपुर चीनी मिल के श्रमिक कल्याण अधिकारी एसपी सिंह सहित अन्य कई गणमान्य लोग तथा श्रद्धालु बड़ी संख्या में मौजूद थे जिन्होंने प्रसाद ग्रहण किया ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ