अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में भगवान धन्वन्तरि अवतरण दिवस ( राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस) समारोह २०२१ विश्व आयुर्वेद परिषद कि बलरामपुर शाखा द्वारा रिपीट होटल सभागार में मनाया गया ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नागरिक सुरक्षा, सैनिक कल्याण, होमगार्ड व पीआरडी राज्यमंत्री सदर विधानसभा क्षेत्र से विधायक पलटू राम द्वारा किया गया ।
विश्व आयुर्वेद परिषद शाखा बलरामपुर(अवध प्रांत) द्वारा यू०पी० टी०सभागार में भगवान धन्वन्तरि अवतरण दिवस ( राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस) का आयोजन हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्व आयुर्वेद परिषद अवध प्रांत चिकित्सक प्रकोष्ठ प्रभारी डा० प्रांजल त्रिपाठी ने की ।
कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री सदर विधायक पल्टूराम मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे रहे। कार्यक्रम में क्षेत्रीय आयुर्वेद यूनानी अधिकारी डा० दिग्विजय नाथ एवं बलरामपुर जनपद के वरिष्ठ सर्जन डा० प्रमोद श्रीवास्तव विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए ।
दीप प्रज्वलन एवं भगवान धन्वंतरि के चित्र पर माल्यार्पण के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ ।
डा०सीमा पांडेय ने धन्वंतरि वंदना कही, वहीं मंच का सफल संचालन वरिष्ठ चिकित्सक डा०देवेश चंद्र श्रीवास्तव ने किया ।
मंचस्थ अतिथियों का स्वागत अभिनंदन डा० ए०के०भटृ, डा०अशोक सिंह, डा०अजय प्रकाश श्रीवास्तव, डा एफ०रहमान, डा०विजय पाण्डेय, डा०शंकर सिंह, गोंडा जिले से आए चिकित्सक डा०अखिलेश गुप्ता, शहजाद़, डा०विमल चन्द्र त्रिपाठी, पतंजलि चिकित्सालय प्रबन्धक अजय मिश्र, संजय शर्मा सहित कई अन्य लोगो ने किया ।
इस अवसर पर विश्व आयुर्वेद परिषद की आजीवन सदस्यता ग्रहण करने वाले डा०राकेश चंद्र श्रीवास्तव, डा०कौशल्या गुप्ता, डा० प्रदीप कुमार, डा०के०के०राणा, डा०सीमा पाण्डेय, डा०शहंशाह आलम, डा० श्याम प्रकाश, डा०देवेश चंद्र श्रीवास्तव को राज्य मंत्री पल्टूराम ने सदस्यता प्रमाण पत्र एवं भगवान धन्वंतरि का चित्र प्रदान किया।
अपने संबोधन में डा० ए०के०भटृ ने भगवान धन्वन्तरि जयंती पर विस्तार से जानकारी दी ।
डा०प्रांजल त्रिपाठी ने विश्व आयुर्वेद परिषद के बारे में विस्तृत जानकारी दी और कहा कि दक्षिण भारत में आयुर्वेद दिखता है, परन्त यहां ढूंढना पड़ता है ।इसलिए हम सभी का प्रयास होना चाहिए । उन्होंने कहा कि ऐसा कुछ किया जाए यहां भी आयुर्वेद दिखे ।
आयुर्वेद जीवन जीने की कला है, सभी को अपनाना चाहिए । राज्य मंत्री पल्टूराम ने अपने संबोधन में आयुर्वेद चिकित्सकों से कहा क्षेत्र में आयुर्वेद व योग को बढ़ावा दें, जिससे जनमानस में सभी को उसका लाभ मिले ।
उन्होनें कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के नेतृत्व में आयुर्वेद व योग को बढ़ावा मिल रहा है ।
डा०प्रमोद श्रीवास्तव ने आयुर्वेद में रिसर्च पर ध्यान दिए जाने की बात कही । डा०राकेश चंद्र श्रीवास्तव ने आयुर्वेद चिकित्सकों से आग्रह किया उन्हें अपनी पैथी को व्यवहार में लाना चाहिए ।
मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि को विष्णु जी के अवतार भगवान धन्वंतरि जी के चित्र का मोमेंटो प्रदान किया गया ।
अवध क्षेत्र चिकित्सक प्रकोष्ठ प्रभारी डा० प्रांजल त्रिपाठी ने अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया ।
राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
इस अवसर पर डा० रामजी प्रजापति, डा०एच०एस०मिश्र, आयुर्वेद आफिसर डा० आदित्य श्रीवास्तव, डा०शालिनी गुप्ता, शिखारानी, उतरौला से आयुर्वेद आफिसर डा०अभिषेक कुमार, डा०महेल रफीज़, राघवेन्द्र दुबे, आर०बी०यादव, डी०डी०त्रिपाठी एवं आयुर्वेद प्रेमी उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका एमिल आयुर्वेद कम्पनी की रही ।
कानपुर से आए आरएसएम एल एन तिवारी एवं प्रदीप कुमार द्वारा सभी अतिथियों व सभी उपस्थित लोगों को आयुर्वेद इम्यूनिटी काढा का सेवन कराया गया एवं आयुर्वेद किट प्रदान किया ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ