अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित महारानी लाल कुंवरि स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एनसीसी दिवस के अवसर पर एम एल के पी जी कॉलेज में संचालित एन सी सी विभाग की ओर से शुक्रवार को महाविद्यालय परिसर में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
रक्तदान शिविर में 18 कैडेटों सहित कुल 29 लोगों ने रक्तदान किया।
जानकारी के अनुसार 51 वीं यू पी बटालियन एनसीसी व महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर जे पी पांडेय के निर्देश पर आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का शुभारंभ महाविद्यालय के मुख्य नियंता डॉ पी के सिंह ने किया।
उन्होंने कहा कि रक्तदान जीवनदान के समान है। रक्तदान करके हम किसी के जीवन में खुशियां लाने का प्रयास करते हैं।
रक्तदान शिविर के संयोजक लेफ्टिनेंट(डॉ) देवेन्द्र कुमार चौहान ने रक्तदान करने वाले सभी कैडेटों सहित अन्य छात्र-छात्राओं की सराहना करते हुए बताया कि लगभग 45 लोगों ने रक्तदान के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था लेकिन अंडर वेट व अन्य कारणों से 16 लोगों को रक्तदान हेतु फिट नहीं पाया गया। उन्होंने बताया कि स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 18 एन सी सी कैडेट व 11 अन्य छात्र-छात्राओं सहित कुल 29 रक्तदानियों ने रक्तदान किया।
रक्तदान शिविर के सफल आयोजन में डॉ अशोक कुमार, डॉ आलोक शुक्ल, लेफ्टिनेंट मदन लाल, सूबेदार कुलवीर सिंह व ब्लड विभाग के डॉ श्याम प्रकाश, अशोक पांडेय, प्रवीण, अभिषेक, अम्बरीष, सुधांशु व हिमांशु तिवारी का सराहनीय योगदान रहा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ