अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के अग्रेंजी माध्यम विद्यालय पॉयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कॉलेज, बलरामपुर में ‘‘राष्ट्रीय संविधान दिवस‘‘ मनाया गया।
अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किय गये, जिसमें कला प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता तथा भाषण प्रतियोगिता का आयोजन प्रमुख है ।
जानकारी के अनुसार ‘‘राष्ट्रीय संविधान दिवस‘‘ के अवसर पर विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 एम0पी0 तिवारी नें बाबा साहब डॉ0 भीमराव आंबेडकर के चित्र पर माल्यापर्ण करके द्धीप प्रज्जवलित किया ।
उन्होने बताया कि भारत गणराज्य का संविधान 26 नवम्बर 1949 को बनकर तैयार हुआ था। संविधान सभा के प्रारूप समिति के अध्यक्ष डॉ0 भीमराव आंबेडकर के 125वें जयंती वर्ष के रूप में 26 नवम्बर 2015 को पहली बार भारत सरकार द्वारा संविधान दिवस सम्पूर्ण भारत में मनाया गया।
26 नवम्बर का दिन संविधान के महत्व का प्रसार करने और डॉ0 भीमराव आंबेडकर के विचारों और अवधारणाओं का प्रसार करने के लिए चुना गया था। इस दिन संविधान निर्माण समिति के वरिष्ठ सदस्य डॉ0 सर हरीसिंह गौर का जन्मदिवस भी होता है।
उन्होंने कहा कि संविधान सभा ने भारत के संविधान को 2 वर्ष 11 माह 18 दिन में 26 नवम्बर 1949 को पूरा राष्ट्र को समर्पित किया। गणतंत्र भारत में 26 नवम्बर 1950 से संविधान अमल में लाया गया।
संवैधानिक मूल्यों के प्रति नागरिकों में सम्मान की भावना को बढ़ावा देने के लिए यह दिवस मनाया जाता है। इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किय गये, जिसमें कला प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता तथा भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।
कला प्रतियोगिता में प्राइमरी ग्रुप के सांझ श्रीवास्तव प्रथम, अनन्या श्रीवास्तव द्वितीय तथा गौरी शुक्ला एवं नित्या शुक्ला नें संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। सीनियर ग्रुप में रूद्राक्ष शुक्ला प्रथम एवं देवांश गुप्ता द्वितीय स्थान प्राप्त किया। पोस्टर प्रतियोगिता में फरहत फातिमा प्रथम, सांझ श्रीवास्त द्वितीय तथा अनन्या श्रीवास्तव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
भाषण प्रतियोगिता में प्राइमरी ग्रुप के अनन्या श्रीवास्तव प्रथम, गौरी शुक्ला नें द्वितीय तथा सांझ श्रीवास्तव नें तृतीय स्थान प्राप्त किया।
सीनियर ग्रुप में अंशिका श्रीवास्तव प्रथम, माशू श्रीवास्तव द्वितीय तथा उत्कर्ष शुक्ला नें तृतीय स्थान प्राप्त किया।
‘‘राष्ट्रीय संविधान दिवस‘‘ के अवसर पर विद्यालय के सह निर्देशक आकाश तिवारी, अध्यक्ष डा0 पी0एन0 तिवारी, कोषाध्यक्ष मीता तिवारी, उपाध्यक्ष शैलेश तिवारी, उप प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, संतोष श्रीवास्तव, शिखा पाण्डेय, राघवेन्द्र त्रिपाठी (एक्टीविटी इंचार्ज), अध्यापकगण अशोक कुमार शुक्ला, ए0के0 तिवारी, टी0एन0 शुक्ल, पूनम चौहान, राजमणि, लता श्रीवास्तव, किरन मिश्रा, नीलम श्रीवास्तव, नेहा श्रीवास्तव, रूबी त्रिपाठी, अर्चना श्रीवास्तव, विश्वनाथ तिवारी, अखिलेश शुक्ला, आरिज रजा अंसारी, कपिल निषाद, विश्वनाथ तिवारी, आकृष्ट शुक्ला, डी0डी0 पाण्डेय, शालिनी शुक्ला, तौफीक अहमद, दुर्गा प्रसाद यादव, आशुतोष मिश्रा, अशोक चौहान (पी0टी0आई0) वली आलम, राजीव श्रीवास्तव एवं मनोज शुक्ला ने उपस्थित होकर ‘‘राष्ट्रीय संविधान दिवस‘‘ को मनाया ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ