Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR:पायनियर पब्लिक स्कूल में बाल दिवस पर हुए कई कार्यक्रम


अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में 13 नवंबर को शहर के अग्रेंजी माध्यम विद्यालय पॉयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कॉलेज में 14 नवम्बर 2021 को नेहरू जयन्ती के उपलक्ष्य में ‘‘बाल दिवस‘‘ कार्यक्रम मनाया गया। 



बाल दिवस कार्यक्रम में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए तथा कई प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया ।



बाल दिवस के अवसर पर विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 एम0पी0 तिवारी नें बताया कि भारत में प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिन 14 नवंबर, को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है । 



उन्होंने बताया कि पंडित जवाहर लाल नेहरू को बच्चों से बहुत प्रेम था और बच्चें उन्हें चाचा नेहरू कह कर पुकारते थे। बाल दिवस बच्चों को समर्पित भारत का एक राष्ट्रीय त्योहार है। साथ ही यह भी अवगत कराया कि, बाल दिवस कोई साधारण दिन नही है । 



यह हमारे देश के भावी पीढ़ी के अधिकारों का ज्ञान देने के लिए निर्धारित किया हुआ एक विशेष दिन है। भारत जैसे विकासशील देश में इसका महत्व और भी बढ़ जाता है, क्योंकि उभरती हुई अर्थव्यवस्था होने के कारण यहां बाल मजदूरी और बाल अधिकारों के शोषण की नित्य ही कोई न कोई घटना सुनने को मिलती है। 



इसलिए यह अधिक जरूरी है कि हम न सिर्फ बच्चों को बल्कि उनके अभिभावकों को भी बच्चों के मौलिक अधिकारों के विषय में पूर्ण जानकारी दें और उन्हें इस विषय में अधिक से अधिक जागरूक करनें का प्रयास करें। 


कार्यक्रम के दौरान अभिभावक एवं अध्यापक की गोष्ठी बुलाई गयी थी, जिसमें अधिक संख्या में अभिभावक उपस्थित हुए। सभी अभिभावको नें बाल दिवस के अवसर पर हुये खेल प्रतियोगिता एवं समस्त सांस्कृतिक कार्यक्रमों को बड़े ही उत्साह के साथ देखते हुए कार्यक्रमों की प्रशंसा एवं सराहना की। 



 ‘‘बाल दिवस‘‘ के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किय गये जिसमें कई तरह के खेल प्रतियोगिताएँ, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं भाषण प्रतियोगिताएँ आयोजित की गयी। 



खेल प्रतियोगिता में हमारे विद्यालय के क्रीड़ाध्यक्ष अशोक चौहान एंव रश्मि सिंह के संरक्षता में 50मी0, 100मी0, 200मी0 दौड़ प्रतियोगिता, कबड्डी प्रतियोगिता, बैडमिंटन प्रतियोगिता एवं वालीवाल प्रतियोगिता सम्पन्न हुआ। 


प्री-प्राइमरी ग्रुप में दौड़ प्रतियोगिता में अक्षत, प्रियल, दीपक, सुधा गौतम, सक्षम, ऋषि, विवेक गौतम, अयान खान एवं पारूल जायसवाल प्रथम, विजयेन्द्र शुक्ला, नैतिक, नूर खान, श्लोक मिश्रा, तेज प्रताप, सक्षम, मुकेश पासवान, कृष्णा पासवान द्वितीय, सुरेश, कार्तिक, अंकित, सनी, अर्पित कुमार, सिरिश, आदित्य पाल, मो0 युनुस नें तृतीय स्थान प्राप्त किया। 



कबड्डी प्रतियोगिता के जूनियर ग्रुप में टीम-बी में अमर पासवान, हमजा मुद्दसिर, आयुश श्रीवास्तव, रूद्राक्ष शुक्ला, अंशुमान पाण्डेय, अंकित चौधरी एवं शिवांस पाल की टीम विजयी हुयी। 


बैडमिटन प्रतियोगिता में जूनियर ग्रुप में छात्राओं में आयुशी सिंह, अंकिता पाण्डेय विजयी हुयी। वालीवाल प्रतियोगिता में सीनियर ग्रुप में अखिलेश यादव, यश सिंह, प्रियश प्रसून, सौरभ बाल्मिकी एवं प्रशान्त श्रीवास्तव की टीम विजयी घोषित हुयी। 


सांस्कृतिक कार्यक्रम के अन्तर्गत जूनियर ग्रूप के समूह न्त्य (तेरी मेरी गल्ला, देखो-देखो कोई पड़े है, मेरी नींद है फरार एवं कुर्ता पैजामा काला-काला) के गीतों पर अनन्या पाण्डेय, यशी श्रीवास्तव, जान्हवी पाण्डेय, अन्या शर्मा, काव्या श्रीवास्तव, रिदिस, स्वीकृति, वीरा, प्रांजल, यति प्रकाश, हिफजा, आराध्या, आस्था, समृद्ध, आशिता, नाव्या, आयुशी, पलक, नित्या, गौरी, सिद्धी, श्रद्धा यादव, समृद्धि, अकाक्षा, अनामिका आदि नें बड़ा ही मनमोहक नृत्य प्रस्तुत जिसे अभिभावक एवं बच्चों नें भूरि-भूरि प्र्रशंसा की। 


इसी क्रम में स्वारा मिश्रा, सुनैना शुक्ला, अंशिका एवं आकृति श्रीवास्तव नें (ओ मखना) नामक गीत पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। इसी क्रम में भाषण प्रतियोगिता में माशू श्रीवास्तव, विराट श्रीवास्तव, ख्याति मिश्रा, अंशिका गुप्ता, कुदेशिया खान, अलिना नसीम, पूर्वी गुप्ता, आयुशी सिंह, कार्तिकेय आदि नें अपने-अपने विचार प्रस्तुत किया। 


उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मनाये गये दीपावली महोत्सव (बडे परेड में) के अर्न्तगत पायनियर पब्लिक स्कूल एडं कालेज के बच्चों के द्वारा भगवान राम अयोध्या आगमन की जो अनुपम झाँकी प्रस्तुत की गयी थी। क्रमशः आर्दश श्रीवास्तव (राम), आदित्य श्रीवास्तव (लक्ष्मण), आशिता तिवारी (सीता), आस्था तिवारी (हनुमान), श्लोक मिश्रा (अंगद), आन्या शर्मा (कौशिल्या), ख्याति मिश्रा (सुमित्रा), स्वीकृति पाण्डेय (कैकेयी) को कार्यक्रम केे दौरान विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 एम0पी0 तिवारी नें पुरूस्कृत किया। 


‘‘बाल दिवस‘‘ अवसर पर विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 एम0पी0 तिवारी नें बच्चों को टॉफी, चाकलेट, बिस्किट, कटोरी, टेढेमेढे तथा केक खिलाकर बच्चों को विदा किया। 



इस अवसर पर विद्यालय के सह निर्देशक आकाश तिवारी, एवं अध्यक्ष डा0 पी0एन0 तिवारी, कोषाध्यक्ष मीता तिवारी, उपाध्यक्ष शैलेश तिवारी, उप प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, संतोष श्रीवास्तव, शिखा पाण्डेय, राघवेन्द्र त्रिपाठी (एक्टीविटी इंचार्ज) अध्यापकगण अशोक कुमार शुक्ला, ए0के0 तिवारी, टी0एन0 शुक्ल, मेराज अहमद, पूनम चौहान, राजमणि, लता श्रीवास्तव, किरन मिश्रा, नीलम श्रीवास्तव, नेहा श्रीवास्तव, रूबी त्रिपाठी, अर्चना श्रीवास्तव, विश्वनाथ तिवारी, अखिलेश शुक्ला, आरिज रजा अंसारी, कपिल निषाद, विश्वनाथ तिवारी, आकृष्ट शुक्ला, डी0डी0 पाण्डेय,शालिनी शुक्ला, तौफीक अहमद, दुर्गा प्रसाद यादव, अशोक चौहान, रश्मि सिंह (पी0टी0आई0) वली आलम, राजीव श्रीवास्तव एवं मनोज शुक्ला के उपस्थिति में बाल दिवस मनाया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे