Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बलरामपुर के डिवाइन पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव में सम्मानित हुए मेधावी


अखिलेश्वर तिवारी
शिक्षा के साथ-साथ बच्चों में सांस्कृतिक गतिविधि होना जरूरी : कैलाश नाथ शुक्ला

डिवाइन पब्लिक स्कूल में वार्षिकोत्सव एवं प्राइस डिस्ट्रीब्यूशन समारोह आयोजित

300 बच्चों सहित 200 अभिभावकों को किया गया पुरस्कृत



बलरामपुर मुख्यालय के डिवाइन पब्लिक स्कूल में वार्षिकोत्सव एवं प्राइज डिसटीब्यूशन वर्ष 2020 21 समारोह आयोजित किया गया । 

समारोह में विद्यालय के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुति के साथ अभिभावकों व मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया । 

समारोह के मुख्य अतिथि तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ला व विशिष्ट अतिथि पूर्व सांसद जिला पंचायत अध्यक्ष श्रावस्ती दद्दन मिश्रा, जिला पंचायत अध्यक्ष बलरामपुर आरती तिवारी, तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ला, समाजसेवी डॉ धीरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ धीरू सिंह रहे हैं। 

कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित करके दीप प्रज्वलन से किया गया । मुख्य अतिथि ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ बच्चों में प्रतिभा विकसित करने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम जरूरी है इससे न केवल बच्चों के प्रतिभा का विकास होता है बल्कि उन्हें जिले के साथ मंडल स्टेट एवं नेशनल लेवल पर प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर मिलता है विशिष्ट अतिथि पूर्व सांसद दद्दन मिश्रा एवं जिला पंचायत अध्यक्ष आरती तिवारी ने संयुक्त रूप से कहा कि जिले में डिवाइन पब्लिक स्कूल निरंतर आगे बढ़ रहा है।

 बच्चों को उत्कृष्ट शिक्षा मिलना विद्यालय की पहचान बन गया है तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ला ने कहा कि बुनियादी शिक्षा के लिए अच्छा स्कूल जरूरी होता है उन्होंने सभी बच्चों को मेहनत से पढ़ाई करके आगे बढ़ने की शुभकामनाएं दी है ।

डॉक्टर धीरेंद्र प्रताप सिंह ने विद्यालय मैनेजिंग डायरेक्टर आशीष उपाध्याय सहित पूरी टीम को ऐसे आयोजन के लिए बधाई दी है कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन किया है । 

अतिथियों ने वर्ष 2019-20 में टॉप करने वाले बच्चों नर्सरी के मोहम्मद अरब एलकेजी की इसीमां खातून, यूकेजी की अपेक्षा श्रीवास्तव, कक्षा 1 के रितेश कुमार, कक्षा 2 के प्रांजल गोस्वामी, कक्षा 3 की शिखा सैनी, कक्षा 4 की काजल दुबे एवं कक्षा 5 की रितिशा उपाध्याय कक्षा 6 की वाणी सिंह की सफलता पर उन्हें मेडल देकर पुरस्कृत किया है । 

हिंदी इंग्लिश राइटिंग कंपटीशन में खुशबू यादव, काजल दुबे, आरस गौतम, नैतिक गुप्ता, प्रिंस चौहान , रीतिसा उपाध्याय, अंशिका सिंह, वरुण सिंह गौरव, त्रिपाठी देवेंद्र शुक्ला, अमित सिंह, तमन्ना दुबे व अथर्व दुबे के सफल होने पर उन्हें पुरस्कृत किया गया ।

 हिंदी इंग्लिश निबंध प्रतियोगिता में दीपक शुक्ला, आस्था दुबे लोकेश कुमार, गौरव त्रिपाठी शुभ रा सिंह अव्वल रहे हैं वही खेल प्रतियोगिता में 100 मीटर दौड़ में बालिका वर्ग में शिवया मोदनवाल, ऋषिका ईशा गुप्ता वैष्णवी पांडे तेजस्विनी गुप्ता अनन्या सिंह जागृति खुशी साहू आदि सफल रहे हैं ।

 इन सभी को अतिथियों के हाथों में डल के साथ प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।



 विद्यालय प्रबंध निदेशक आशीष उपाध्याय ने संबोधित करते हुए कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य जिले के बच्चों को प्रतिभा को आगे बढ़ाना है इसी के तहत उन्होंने तमाम बच्चों को निशुल्क शिक्षा एवं मेधावी बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं विद्यालय फाउंडर सरोज उपाध्याय ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ बच्चों ने सांस्कृतिक एवं खेल प्रतिभा को बढ़ाना है विद्यालय का मुख्य उद्देश है ।

कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रबंध समिति सचिव सुरेश चंद उपाध्याय, प्रिंसिपल साधना सिंह, दिव्यांशी मिश्रा, जूली पांडे, कृष्णा गुप्ता, सुरभि पांडे कायनात, मेकरानी सौम्या मिश्रा जानवी साहू पल्लवी मिश्रा आंसी श्रीवास्तव पूर्णिमा पांडे श्वेता शुक्ला नेहा यादव आकांक्षा श्रीवास्तव रोशनी स्वयंप्रभा सलोनी बेबी गुप्ता आदि शिक्षक शिक्षकों का विशेष योगदान रहा है समारोह के माध्यम से प्रत्येक प्रतियोगिता में सफल स्थान पाने वाले प्रथम द्वितीय तृतीय बच्चों को मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया है ।

कार्यक्रम में 300 बच्चों को मेडल के साथ 200 अभिभावकों को विद्यालय परिवार की तरफ से सम्मानित किया गया है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे