अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के तहसील उतरौला मुख्यालय पर भारतीय जनता पार्टी के शिक्षक प्रकोष्ठ के द्वारा एक परिचय बैठक का आयोजन राम तीरथ चौधरी महाविद्यालय इमिलिया बनघुसरा के सभागार में संपन्न हुआ ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिक्षक प्रकोष्ठ भारतीय जनता पार्टी अवध प्रांत के संयोजक डॉ मिश्रीलाल वर्मा तथा विशिष्ट अतिथि सहसंयोजक दिनेश मिश्र कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता व्यापारी प्रकोष्ठ क्षेत्रीय संयोजक एवं पूर्व नगरपालिका चेयरमैन अनूप गुप्ता जी ने किया।
जानकारी के अनुसार कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉक्टर दिव्य दर्शन तिवारी जिला संयोजक शिक्षक प्रकोष्ठ ने आए हुए मंडल संयोजक तथा सहसंयोजक का परिचय पदाधिकारियों से कराया ।
इसी क्रम में जिला सहसंयोजक शिक्षक प्रकोष्ठ अशोक पांडे, मनीष गुप्ता एवं नटवरलाल ने सभी उपस्थित शिक्षक समुदाय का सम्मान अंग वस्त्र भेंट कर किया।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अवध प्रांत शिक्षक प्रकोष्ठ के संयोजक डॉ अनिल वर्मा ने भारतीय जनता पार्टी द्वारा किए जा रहे शिक्षकों के लिए किए गए प्रयासों की विस्तार से जानकारी दी ।
वहीं सहसंयोजक शिक्षक प्रकोष्ठ अवध प्रांत दिनेश मिश्र ने विधानसभा स्तर पर शिक्षक प्रकोष्ठ के बैठक का आवाहन किया।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ दिव्य दर्शन तिवारी ने अपने विचार रखते हुए बताया भारत गुरुओं का देश है और शिक्षकों का सच्चा सम्मान भारतीय जनता पार्टी के ही शासन काल में सुरक्षित है। इस अवसर पर जिला सहसंयोजक शिक्षक प्रकोष्ठ अशोक कुमार पांडे ने शिक्षकों के समस्याओं और शासन द्वारा किए जा रहे प्रयासों के बारे में सभा को अवगत कराया।
इस अवसर पर शिक्षण संस्थान प्रकोष्ठ अवध प्रांत के सहसंयोजक सत्यव्रत सिंह एवं विधानसभा संयोजक तुलसीपुर सुनील मणि त्रिपाठी उतरौला विधानसभा संयोजक तोताराम वर्मा सहित अनेक शिक्षकों ने अपने विचार व्यक्त किए ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ