जनपद बलरामपुर में कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद द्वारा लिखी गई किताब सनराइज ओवर अयोध्या नेशन्ड ओवर टाइम मे हिंदू संगठनों, साधु संतों तथा सनातन धर्म मानने वालों की तुलना आईएसआईएस आतंकियों से किए जाने के बाद लगातार विवाद बढ़ता जा रहा है ।
किताब को प्रतिबंधित करने के लिए विश्व हिंदू महासंघ के जिला अध्यक्ष गंगा शर्मा के नेतृत्व में राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया ।
जानकारी के अनुसार कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद द्वारा लिखी गई पुस्तक सनराइज ओवर अयोध्या नेशन्ड ओवर टाइम मे हिंदू संगठनों, संत महात्मा तथा सनातन धर्म मानने वाले लोगों पर की गई टिप्पणी तथा आतंकियों से की गई तुलना के विरोध में विश्व हिंदू महासंघ के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन करते हुए राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपा ।
विश्व हिंदू महासंघ के जिला अध्यक्ष गंगा शर्मा ने बताया कि किताब के अध्याय संख्या 6 में हिंदू संत महात्मा, संगठनों तथा सनातन धर्म आने वाले बहुसंख्यक हिंदू समुदाय की तुलना आतंकी संगठन आईएसआईएस तथा बोको हरम से किया गया है ।
राज्यपाल को लिखे पत्र में आरोप लगाया गया है कि कांग्रेस पार्टी हिंदू संगठन तथा साधु संतों को बदनाम करने का षड्यंत्र कर रही है । पत्र के माध्यम से मांग किया गया है तत्काल प्रभाव से किताब को प्रतिबंधित किया जाए और सलमान खुर्शीद के ऊपर धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने तथा सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के आरोप में कठोर कार्रवाई की जाए ।
ज्ञापन देते समय सुंदर बाबू सिंह, रविंद्र शुक्ला, गिरधारी बाबा, राहुल पाठक, मोहित पांडे, अक्षत शुक्ला व अग्नि शील मौर्य सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद थे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ