Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

लखीमपुर:त्योहारों के दृष्टिगत शहर के लिए ट्रैफिक डाईवर्जन एवं यातायात व्यवस्था

 

हरीश अवस्थी

लखीमपुर खीरी।त्यौहार के दृष्टिगत लखीमपुर शहर क्षेत्र में काफी भीड़ रहती है, अत्यधिक भीड़ होने के कारण आवागमन सुचारू रूप से संचालन हेतु यातायात व्यवस्था/सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर संकटा देवी चौराहे से सदर चौराहा तक, हीरालाल धर्मशाला से सदर, मिश्राना, हमदर्द से कम्पनीबाग तक, सदर चौराहे से अस्पताल तिराहा, गुरुगोविन्द चौक से सौजन्या चौराहे तक चार पहिया, तीन पहिया वाहन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। 


रोडवेज बस स्टॉप से गुरुगोविन्द सिंह चौक, लोहिया भवन, कचहरी तिराहा, डीसी रोड होते हुये सौजन्या के लिये आवागमन रहेगा। 


इसी तरीके से राजापुर सौजन्या की तरफ से आने वाले सभी चार पहिया, तीन पहिया, रोडवेज बस डीसी रोड, कचहरी लोहिया भवन, जीआईसी गुरु गोविन्द सिंह चौक होते हुये बस स्टॉप के लिये जायेंगे। 


पार्किंग के लिये बिलोबी हाल, पावर हाउस व स्कूल के पास खाली जगह, ओवर ब्रिज के नीचे, रेलवे स्टेशन, बन्द पेट्रोल पम्प, बसन्त टॉकीज के खाली स्थानों पर पार्किंग किया जायेगा। 


सुरक्षा के दृष्टिगत संकटा देवी, मोला मैदान, धर्मशाला, सदर चौराहा, हमदर्द, मिश्राना चौराहा, कम्पनीबाग, नौरंगाबाद, सौजन्या, डॉन बॉस्को नहर पुलिया, राजापुर, एलआरपी, गुरुनानक नहर पुलिया, देवकली मोड भंसडिया क्रासिंग के पास जनपदीय पुलिस का पिकेट एवं यातायात पुलिस, सादे वस्त्रों में महिला पुलिस द्वारा व कोबरा मोबाइल आदि द्वारा पेट्रोलिंग में ड्यूटी लगायी गयी है ताकि आगामी त्यौहार सकुशल सम्पन्न कराया जा सके।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे