Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

गोण्डा:कवि सम्मेलन के साथ संपन्न हुआ भव्य गोनार्द महोत्सव द्वितीय

 



बी पी त्रिपाठी

गोण्डा 1 नवम्बर। रूद्र फाउंडेशन संस्था द्वारा इंजीनियर अंशुमान त्रिपाठी की स्मृति में जनपद गोंडा की प्रतिभाओं को समर्पित गोनार्द महोत्सव रविवार को भगवान होटल में संपन्न हुआ ।


 कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज किशोर जी, डॉ फलाहारी बाबा, विभाग प्रचारक सुरजीत  ,जिला प्रचारक अविनाश  ,कटरा ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि भवानी भीख शुक्ला , ओम प्रकाश, संत कुमार तिवारी रहे।


कार्यक्रम में कोरोना वारियर्स के रूप में डॉ अनीता मिश्रा, डॉ किरण राव, डॉ गुंजन भटनागर, डॉ विवेक मिश्र, डॉ अजय शुक्ला, डॉ डी एन सिंह को जहां सम्मानित किया गया वही केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश सिंह, संजय गोयल, प्रसिद्ध खाद व्यवसाई हरजीत सिंह छाबड़ा, वरिष्ठ समाजसेवी चंद्रमौलि मिश्रा सहित जनपद गोंडा के कई महत्वपूर्ण व्यक्ति उपस्थित रहें ।  


इस मौके पर आमंत्रित अंतरराष्ट्रीय कवियत्री गौरी मिश्र, कवि राम भदावर, विख्यात मिश्रा, शिवम मिश्रा व हरीश ने अपनी अपनी काव्य प्रस्तुति देकर मौजूद लोगों को अपनी कविताओं की तरफ आकर्षित किया। 


संस्था के कोषाध्यक्ष शिवम तिवारी ने बताया कि इस मौके पर संस्था द्वारा कराए गए नृत्य गायन भाषण निबंध व कविता प्रतियोगिता के विजेताओं को  जज किरण पांडेय, शैफाली पांडेय, शिवानी शुक्ला, तथा नेहा त्रिपाठी द्वारा सम्मानित किया गया तथा समाज के प्रति समर्पित समाजसेवियों का सम्मान किया गया।


 संस्था के उपाध्यक्ष वेदांत सिंह ने बताया कि संस्था के प्रति समर्पण को देखते हुए श्री भैरव पांडे को जिला गोंडा का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया ।



 इस मौके पर वहां उपस्थित सभी अतिथियों द्वारा भैरव पांडे जी का मुंह मीठा करा कर अभिनंदन किया गया। 


इस मौके पर एमएस फिल्म्स के डायरेक्टर मुदिश्शर , नौशाद संस्था के प्रबंधक चंदन तिवारी रुद्र, यशवंत मिश्रा, भावेश पांडे, श्री भगवान शुक्ला ,विष्णु शुक्ला, शंकर भगवान शुक्ला ,बद्री मिश्रा, अमन मिश्रा, राघव तिवारी ,आनंद मिश्रा ,तुषार, सुशांत श्रीवास्तव, इंद्रेश सहित सैकड़ों लोग तथा संस्था के कार्यकर्ता  उपस्थित रहे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे