बी पी त्रिपाठी
गोण्डा । गौरा विधानसभा के दर्जनों गांवों में कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने पार्टी 0के जिला उपाध्यक्ष सत्येंद्र धर द्विवेदी के नेतृत्व में रविवार को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आवाहन पर प्रतिज्ञा यात्रा निकाली।
यात्रा में मंहगाई, भ्रष्टाचार व बेरोजगारी के खिलाफ प्रदर्शन भी किया गया। जिला उपाध्यक्ष सत्येंद्र धर द्विवेदी के नेतृत्व में निकाली गई प्रतिज्ञा यात्रा मसकनवा बाजार,खालेगांव, पटखौली, फुटहिया, चांदनीचौक, पहलवानगंज, पायरखास, दरियापुर, तेंदुआ रानीपुर, इटैला बुजुर्ग, छपिया आदि गांवों तक पहुंची।
प्रतिज्ञा यात्रा में आम जनमानस को कांग्रेस की सत्ता में आने पर किसानों का पूरा कर्जा माफ करने, गेंहू धान का मूल्य 2500 रूपए व गन्ने का मूल्य 400 रूपए प्रति क्विंटल करने, बीस लाख़ सरकारी रोजगार देने, संविदा व आउट सोर्सिंग कर्मचारियों को नियमित करने, कोरोना पीड़ित परिवार को 25000 रूपए आर्थिक सहायता देने, दस लाख तक का इलाज मुफ्त करने सहित कांग्रेस की अन्य प्रतिज्ञाओं के बारे में जानकारी दी।
उन्होंने कहा की वर्तमान सरकार में तेजी से बढ़ रही मंहगाई, बेरोजगारी, दिनों दिन बढ़ रहे अपराध से आम जनता त्रस्त है। महंगाई के चलते आम आदमी का जीवन यापन दूभर हो गया है।
प्रतिज्ञा यात्रा में कामता प्रसाद त्रिपाठी, विकास चतुर्वेदी, डॉ दिनेश द्विवेदी, रोहित कुमार, अवधेश चतुर्वेदी, गिरजेंद्र तिवारी, सोनू द्विवेदी, रमेश कुमार, अंकित दुबे, बच्चनधर दुबे आदि शामिल रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ