Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

इटियाथोक:अपर पुलिस अधीक्षक ने की बाल कल्याण इकाई की गोष्ठी, दिए आवश्यक दिशा निर्देश


बी.पी.त्रिपाठी/प्रदीप शुक्ला

इटियाथोक, गोण्डा जनपद के इटियाथोक कोतवाली अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा  शिवराज की अध्यक्षता में बाल किशोर पुलिस इकाई प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 


जिसमें अपर पुलिस अधीक्षक ने बालकों के विरुद्ध हुए अपराधों, बाल किशोरो के विरूद्ध पंजीकृत अभियोगो एवं पॉक्सो एक्ट की विवेचनाओं की प्रगति की जानकारी की। 


तत्पश्चात पीड़ित बालको से सम्बंधित सूचनाओं/मामलो को गंभीरता से लेने व दोषियों के विरुद्ध किशोर न्याय अधिनियम ( बालकों के देखरेख व संरक्षण) के तहत अविलम्ब कार्यवाही करने व बालकों को नियमानुसार अपने संरक्षण में लेकर बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत करने के बारे में बताया। 


इसके साथ ही बालश्रम व भिक्षावृत्ति की रोकथाम एवं समस्त थानों पर लम्बित गुमशुदगी व अपहरण संबंधी प्रकरणों में अभियान चलाकर व टीम बनाकर बरामदगी करने के निर्देश दिए। महिला हेल्पडेस्क पर नियुक्त महिला पुलिसकर्मियों को पीड़ित बालकों/महिलाओं की समस्या को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्यवाही कराने के निर्देश दिए।


जे .जे एक्ट अधिनियम 2015 के बारे में विस्तृत जानकारी सहायक अभियोजन अधिकारी  वीरेन्द्र कुमार वर्मा ने मीटिंग में प्रतिभाग कर रहे सभी प्रतिभागियों को दिया गया ।


इस मीटिंग में प्रतिभाग कर रहे चाइल्ड लाइन गोण्डा प्रभारी आशीष मिश्र द्वारा बताया गया कि आप लोगो को बच्चो के देखरेख एवम संरक्षण कराने में चाइल्डलाइन  से मदद ले सकते है । 


कोई बच्चा आपके थाना  क्षेत्र से गायब होने की तहरीर देता है तो इसकी सूचना आप चाइल्ड लाइन 1098 पर फ़ोन मिलाकर चाइल्ड लाइन से बच्चो को ढूढने में मदद ले सकते है। 


कोई भी गुमशुदा बच्चा आपको मिलता है तो उस बच्चे को न्यायपीठ बाल कल्याण समिति गोण्डा के समक्ष चौबीस घंटे के अंदर प्रस्तुत करेंगे  प्रभारी निरीक्षक कोतवाली इटियाथोक  अरुण कुमार द्विवेदी ने  बताया कि बच्चो के मामले के प्रति हमेशा संवेदनशील  रहना चाहिए और त्वरित कार्यवाही करनी चाहिए और मीटिंग में सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद देते हुए मीटिंग समाप्त की गई।


इस गोष्ठी में, एपीओ0 वीरेन्द्र कुमार वर्मा अभियोजन अधिकारी नजमुद्दीन कादरी एचटीयू प्रभारी उपनिरीक्षक देवेंद्र प्रसाद तिवारी कोतवाली नगर बाल कल्याण अधिकारी उपनिरीक्षक सर्वजीत गुप्ता चाइल्ड लाइन सब सेंटर प्रभारी बृज भूषण यादव चाइल्डलाइन टीम मेंबर देवमणि मिश्रा टीम मेंबर अखिलेश्वर चौबे विशेष किशोर पुलिस इकाई हेड कांस्टेबल बबिता सिंह कांस्टेबल अरविंद कुमार कांस्टेबल चंद्रशेखर यादव कांस्टेबल मीनू यादव कांस्टेबल प्रियंका चौहान तथा थाना धानेपुर, कौड़िया, खरगूपुर तथा थाना इटियाथोक के बालकल्याण अधिकारी तथा अन्य अधिकारी / कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे