बस्ती। जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के रायपारा गांव के सीवान में राजस्थान से आए ट्रैक्टर के एक गन्ने के खेत में पलटने से चालक व उस पर बैठा एक अन्य सहयोगी दब गया। ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद चालक और सहयोगी को निकाला और पुलिस व एंबुलेंस को सूचना दी। दोनों को कप्तानगंज सीएचसी पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने चालक हीरा (35) को मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार, राजस्थान से हर साल इस सीजन में पुआल काटकर भूसा बनाने का कार्य करने वाले हीरा व लाला इस बार भी ट्रैक्टर लेकर एक पखवारा पूर्व आए थे। क्षेत्र के गांवों में घूम- घूम कर भूसा बनाने का काम करते थे। बुधवार सुबह लगभग साढ़े सात बजे चालक व सहयोगी ट्रैक्टर लेकर निकले। जैसे ही वह कप्तानगंज थाना क्षेत्र महराजगंज चौकी क्षेत्र के रायपारा गांव के पास पहुंचे तभी तीन रास्ते को जोड़ने वाले मोड़ पर एक गन्ने के खेत में गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई।
चारों पहिए ऊपर हो गए और दोनों दब गए। ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद दोनों को निकाला। चालक हीरा पुत्र महेन्द्र सिंह ग्राम बछमडीह थाना तहसील नदवाई जिला भरतपुर राजस्थान व सहयोगी लाला पुत्र शेर सिंह (25) के रूप में पहचान की गई।
अस्पताल ले जाते समय चालक हीरा ने दम तोड़ दिया, जबकि लाला की हल्की चोट आई है। घटना की सूचना पर हर्रैया व कप्तानगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। सीमा क्षेत्र बार्डर होने से पुलिस उलझन में रही। फिर तय हुआ कि घटनास्थल कप्तानगंज थाना क्षेत्र के महराजगंज चौकी क्षेत्र में पड़ता है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ