दुर्गा सिंह पटेल
मसकनवा (गोंडा) पूर्व प्रधान रानीजोत मोहम्मद हसन के नेतृत्व में गुरुवार को विकासखंड मुख्यालय के सामने एक दिवसीय धरना कर 11 सूत्री मांगपत्र सौंपा गया।
मुख्यमंत्री को सम्बोधित खंड विकास अधिकारी छपिया इंद्रावती वर्मा को दिए गए मांगपत्र में राजकीय बालिका इंटर कालेज मसकनवा में भारी संख्या में रिक्त पड़े पदों पर शिक्षकों की तैनाती किए जाने, बाउंड्रीवॉल का निर्माण कराने, तीनों कृषि कानून वापस लिए जाने, चांदनी चौक से चंद्रदीप घाट तक बनाई गई सड़क जो गड्ढे में तब्दील हो रही है उसका निर्माण कराए जाने, सड़क के किनारे नाली का निर्माण कराने, रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो से मुख्य मार्ग तक सीसी रोड बनवाए जानें, बिद्दुत व्यवस्था को सही कराए जाने, गोरखपुर अयोध्या पैसेंजर ट्रेन का संचालन शुरू कराने, पीडब्ल्यूडी की जमीन पर व्याप्त अतिक्रमण खाली कराकर बाजार को जाम की समस्या से मुक्त कराने, ग्राम पंचायत रानीजोत व खालेगांव के तालाब की जमीन पर कब्जे को हटवाने, मसकनवा बाजार को नगर पंचायत का दर्जा दिए जाने सहित अन्य मांगे शामिल हैं।
धरने को संबोधित करते हुए पूर्व प्रधान मो हसन ने कहा की तेजी से बढ़ रही मंहगाई और बेरोजगारी से छात्र नौजवान मजदूर किसान सभी त्रस्त हैं।
जिसके लिए सभी को मिलजुलकर संघर्ष करना होगा। धरना प्रदर्शन का संचालन खगेंद्र जनवादी ने किया। इस मौके पर एसओ छपिया राकेश कुमार सिंह, मो अखलाख, मो यूनुस, मिठाईलाल गुप्ता, मो युनुस, वीरेन्द्र कुमार, दिलीप कुमार, मनोज, मो सैफ, शादाब, संदीप, तिलकराम, रज्जू दुबे, राधेश्याम यादव, संतोष कुमार, अशोक, इरफान, पुल्लू, भगवती प्रसाद सहित अन्य लोग उपस्थिति रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ