Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

नवाबगंज में आयोजित राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप के दूसरे दिन रहा रोचक मुकाबला, देखिये किसने मारी बाजी

 

आर के गिरी

गोण्डा: नवाबगंज स्थित नंदिनी नगर महाविद्यालय में के खेल स्टेडियम में चल रही तीन दिवसीय सीनियर नेशनल कुश्ती चैम्पियनशिप के दूसरे दिन शुक्रवार को मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद प्रदेश के समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद राज्य मंत्री पल्टूराम नें महिला पहलवानों को हाथ मिलवा कर महिलाओं की फ्री-स्टाइल कुश्ती नेशनल चैम्पियनशिप की शूरूआत की।

देखें वीडियो



 दिन भर चले नेशनल कुश्ती चैम्पियनशिप में अंतरराष्ट्रीय पहलवानों की कुश्ती का रोमांचक मुकाबला हुआ। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक 59 किलो भारवर्ग के क्वार्टर फाइनल में ही हार कर चैम्पियनशिप से बाहर हो गई। गीता फोकाट को 59 किलो भारवर्ग में रेलवे की सरिता मोर नें पटकनी देकर गोल्ड पर कब्जा किया,गीता फोकाट को सिल्वर से ही संतोष करना पड़ा। 



इसी भारवर्ग में ओलम्पिक पदक विजेता पूजा डांडिया को ब्रांज मेडल मिला। महिलाओं के फ्री-स्टाइल कुस्ती के 59 किलो भारवर्ग में रेलवे की सरिता मोर नें गोल्ड, हरियाणा की गीता फोकाट नें सिल्वर, हरियाणा की पूजा डांडिया तथा महाराष्ट्र की बागेश्वरी नें ब्रांज मेडल जीता। महिलाओं के 72 किलो भारवर्ग में रेलवे की पिंकी ने गोल्ड, पंजाब की कुलविंदर नें सिल्वर, उत्तराखंड की अनुराधा तथा रेलवे की दिव्या काकरान नें ब्रांज मेडल जीता। 



महिलाओं के 62 किलो भारवर्ग में हरियाणा की संगीता नें गोल्ड, दिल्ली की रीतू रानी ने सिल्वर, महाराष्ट्र की श्रृष्टि तथा हरियाणा की मनीषा नें ब्रांज मेडल जीता।  68 किलो भारवर्ग में रेलवे की रीतू मलिक ने गोल्ड, हरियाणा की नैना ने सिल्वर, हरियाणा की अनीता तथा रेलवे की निक्की नें ब्रांज मेडल जीता। 55 किलो भारवर्ग में हरियाणा की अंजू ने गोल्ड, गुजरात की भाविका नें सिल्वर, मध्यप्रदेश की रमन तथा यूपी की इंदू तोमर नें ब्रांज मेडल जीता। 

 


पुरुषों के फ्री-स्टाइल कुश्ती में 97 किलो भारवर्ग में रेलवे के सत्यब्रत नें गोल्ड, महाराष्ट्र के हर्षवर्धन नें सिल्वर, रेलवे के करनदीप तथा हरियाणा के दीपक नें ब्रांज मेडल जीता। सत्यब्रत साक्षी मलिक के पति हैं। पुरुषों के 86 किलो भारवर्ग में पंजाब के संदीप नें गोल्ड,सेना के मंजीत नें सिल्वर,सेना के पवन तथा महाराष्ट्र के बेता नें ब्रांज मेडल जीता।



कारपोरेट घराने ने खोली खजाने की चाभी

 कुश्ती की बढ़ती लोकप्रियता कहे या सांसद बृजभूषण शरण सिंह का खेल के प्रति लगन कारपोरेट घराने अब खेलो के प्रति अपनी खजाने की चाबी खिलाड़ीयो के लिए खोला 66 ठवी सीनियर पुरुष व 24 वी महिला सीनियर कुश्ती मे जिंदल ग्रुप के जीएम गजेंद्र ने कुश्ती संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह को मंच पर आकर जिंदल ग्रुप के अधिकारी ने 50 लाख का चेक सौपा तथा हर साल तीन करोड़ देने का एलान किया सासंद ने अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया, इस दौरान क्रिकेट की खीचाई कर बताया कि यह खेल करीब 125 देशो मे खेला जा रहा है इसमे पदक जीतना तो गर्व की बात है पर भाग लेना ही पदक जीतने के बराबर है इस मौके पर कुश्ती संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष करन भूषण,पालिका अध्य्क्ष सत्येंद्र सिंह  डा रजनीश पांडेय, डा गौरव श्रीवास्तव सतीश सिंह सुल्तुसिंह प्रधान प्रतिनिधि खड़ौआ  अखिलेश तिवारी, प्रधान पंचम लाल, रिशू श्रीवास्तव शैलेंद्र गुप्त सहित तमाम लोग मौजूद रहे


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे