लखीमपुर खीरी। जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह ने आइजीआरएस संदर्भ के गुणवत्ताहीन निस्तारण पर सीएमओ डॉ शैलेंद्र भटनागर व एसडीएम सदर राजेश कुमार को कारण बताओ नोटिस जारी करके जवाब तलब किया।
डीएम ने सीएमओ को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए बताया कि आईजीआरएस शिकायत के आवेदक के असंतुष्ट फीडबैक पर सीएमओ को शिकायत निस्तारण हेतु ऑनलाइन पुनः प्रेषित किया। सीएमओ कार्यालय से निस्तारण आख्या के रूप में लापरवाही करते हुए शिकायती प्रार्थना पत्र को ही अपलोड करके प्रकरण निस्तारित कर दिया, जो अत्यंत खेदजनक है।
उन्होंने निर्देशित किया कि प्रकरण में स्वयं संज्ञान लेकर की गई लापरवाही का उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए प्रकरण का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करें।
डीएम ने एसडीएम सदर को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए कहा कि आवेदक के असंतुष्ट फीडबैक पर निस्तारण हेतु पुनः प्रेषित किया। एसडीएम कार्यालय से निस्तारण आख्या के रूप में लापरवाही करते हुए शिकायत प्रार्थना पत्र का संबंध तहसीलदार धौराहरा से उल्लिखित करके प्रकरण निस्तारित कर दिया, जबकि असंतुष्ट फीडबैक के पूर्व में किए गए निस्तारण आख्या में इस प्रकार का कोई उल्लेख नहीं है। यह अत्यंत खेद जनक है।
डीएम ने एसडीएम सदर को निर्देश दिए कि प्रकरण में स्वयं संज्ञान लेकर की गई लापरवाही के संबंध में उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए प्रकरण का गुणवत्ता पूर्वक निस्तारण सुनिश्चित करें।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ