Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

गोण्डा:हर घर दस्तक अभियान चला कर शत-प्रतिशत कोविड टीकाकरण का लक्ष्य : सीएमओ

कोविड टीकाकरण अभियान में ली जायेगी प्रभावी लोगों की मदद : जिला प्रतिरक्षण अधिकारी

बी पी त्रिपाठी

गोण्डा:कोविड टीकाकरण की संख्या बढ़ाने को लेकर प्रारंभ किये गये अभियान में हर घर दस्तक नामक एक नये अभियान को शामिल किया गया है । 



कोविड टीकाकरण को गति प्रदान करने के लिए 3 नवम्बर से हर घर दस्तक अभियान की शुरुआत की गयी है, जो 30 नवम्बर तक चलेगा । 


यह अभियान काफ़ी महत्वपूर्ण साबित हो रही है । इस अभियान की मदद से स्वास्थ्यकर्मी सुदूरवर्ती तथा दुर्गम क्षेत्रों में घर—घर जाकर आमजन, महिला, वृद्ध, दिव्यांग आदि का कोविड टीकाकरण कर रहे हैं, यह कहना है जिले के सीएमओ डॉ आरएस केसरी का | 



सीएमओ ने बताया कि कोविड टीकाकरण के लिए तैयार सेशन साइट तक नहीं पहुंच पाने वाले लोगों के लिए भी हर घर दस्तक अभियान मददगार बन रही है |


हर घर दस्तक अभियान चला कर घर -घर होगा कोविड टीकाकरण 


जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ जय गोविंद ने बताया कि हर घर दस्तक अभियान के तहत 3 नवंबर से 30 नवंबर तक कोविड टीकाकरण की पहली और दूसरी डोज देने के लिए स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा घर -घर जाकर टीकाकरण किया जा रहा है । 



इस  टीकाकरण महा अभियान को गति प्रदान करने के लिए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के सचिव राजेश भूषण द्वारा पत्र जारी किया गया है, जिसके अनुसार 50 से 100 की संख्या में वैक्सीनेशन टीम या टोली बनायी जायेगी । साथ ही कोविड टीकाकरण के प्रति जागरुकता लाने के लिए प्रचार टोली बनाने की भी बात कही गयी है । 



उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन तथा प्रचार टोलियों को चिन्हित क्षेत्रों में भेज कर समयबद्ध तरीके से आम लोगों का शत प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित की जाएगी |


उन्होंने बताया कि सचिव द्वारा जारी पत्र में कोविड टीकाकरण में लगी टीमों को प्रेरित करने के लिए अंतरराज्यीय प्रतियोगिता का आयोजन करने की भी बात कही गयी है । 



इसके लिए 24 घंटे के भीतर सबसे अधिक संख्या में टीकाकरण करने वाली पांच टीमों को सम्मानित करने के लिए राज्य सरकार द्वारा रैकिंग सिस्टम विकसित कर इसका इस्तेमाल किये जाने की सलाह दी गयी है । टीम को राज्य, जिला तथा प्रखंड स्तर पर चिन्हित करने के निर्देश दिए गए हैं ।


संवेदीकरण कार्यों में प्रभावी लोगों की ली जायेगी मदद 


जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने कहा कि बाजार और हाट वाले दिनों में कोविड टीकाकरण के प्रति जनजागरूकता लाने का काम किया जायेगा । 



साथ ही ऐसी जगह जहां पर बाजार हाट लगते हैं, उन जगहों पर कोविड टीकाकरण की पूरी व्यवस्था की जायेगी । टीकाकरण के प्रति लोगों को प्रेरित करने के लिए समाज के प्रभावी लोगों जैसे- धार्मिक नेता, सामाजिक कार्यकर्ता, डॉक्टर, जनप्रतिनिधि, खेल जगत की हस्तियां, सेना या ऐसी सेवाओं से सेवानिवृत लोग, एनसीसी कैडेट या राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक आदि की मदद ली जाएगी | 



साथ ही इनके माध्यम से ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में विशेषकर उन जगहों पर जहां लोगों द्वारा पहला तथा दूसरा डोज लेने की संख्या कम है, वहां उन्हें संवेदीकरण कार्यों में शामिल करने के निर्देश सचिव द्वारा जारी पत्र में दिए गए हैं |


सोशल मीडिया व नये तरीकों के इस्तेमाल पर बल 


स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जारी पत्र में कोविड टीकाकरण को लेकर सोशल मीडिया के प्रभावी इस्तेमाल करने की सलाह दी गयी है । 



विशेष कर कोविड टीकाकरण के प्रति फैले अफवाहों आदि को दूर करने के लिए सोशल मीडिया के इस्तेमाल किये जाने की बात की गयी है, जिसमें कोविड टीकाकरण करा चुके लोगों के सकारात्मक अनुभवों को साझा करने के लिए भी कहा गया है । 



साथ ही कोविड टीकाकरण के लिए लोगों को जागरूक करने और 18 से अधिक उम्र के लोगों के शत-प्रतिशत टीकाकरण होने के लिए अन्य नये तरीकों का इस्तेमाल करने के लिए भी कहा गया है |

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे