रजनीश/ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। प्राथमिक विद्यालय माधवपुर के परिसर में न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया।
जिसमें खंड शिक्षा अधिकारी आरपी सिंह के द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर हरी झंडी दिखाकर 50 मीटर की दौड़ की शुरुआत की गई। बालकों की 50 मीटर दौड़ में विशाल सिंह प्राथमिक विद्यालय उडिला व बालिकाओं में कुमारी लक्ष्मी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
लंबी कूद में कन्हैया तिवारी कम्पोजिट विद्यालय छपरतल्ला तथा सीमा तिवारी पूर्व माध्यमिक विद्यालय रायपुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
इसी क्रम में कबड्डी में पूर्व माध्यमिक विद्यालय रायपुर की टीम अव्वल रही। 100 मीटर दौड़ में कन्हैयालाल प्राथमिक विद्यालय छपरतल्ला एवं बालिकाओं में सीमा तिवारी पूर्व माध्यमिक विद्यालय रायपुर से प्रथम रही।
इस अवसर पर बच्चों में काफी उत्साह दिखा और बच्चों ने पूरे उत्साह के साथ खेल प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया।
प्रतियोगिता में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा मेडल पहनाकर पुरस्कृत किया गया।
इस प्रतियोगिता में ग्राम प्रधान माधवपुर मीरा देवी एवं ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नरायनपुर कला नियामत उल्लाह के साथ-साथ न्याय पंचायत नरायनपुर कला के शिक्षक विश्राम सिंह, दिनेश बाबू, रविंद्र यादव, नवनीत चतुर्वेदी, सुनील कुमार, राजेश विमल, आलोक सिंह, कुलदीप सिंह, नवनीत चतुर्वेदी, उमाशंकर वर्मा, समीउल्लाह खाँ, विक्रम सिंह, अभिलेश कुमार, अवधेश कुमार, नुजहत तहसीन, सीमा तिवारी, रंजीत कुमार, संजय वर्मा, मनोज सिंह, शिवप्रताप राव, महेन्द्र कुमार सोनकर, शिव शंकर आदि उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ