एस के शुक्ला
प्रतापगढ़। पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरु की जयंती के उपलक्ष्य में जेल रोड के लेखपाल कॉलोनी स्थित कैरियर एकेडमी स्कूल द्वारा बच्चों द्वारा बाल मेले का आयोजन किया गया।
मेले का शुभारंभ मां सरस्वती का पूजन कर ,पूर्व प्रधान मंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरु के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया।आयोजित बाल मेला में बच्चों द्वारा चाट, पकौड़ी, मिठाई एवं फ़ास्ट फ़ूड सहित आदि व्यंजनों के स्टाल लगाए गए। बाहर से आए अतिथियों ने बाल मेले के स्टाल पर पहुंचकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया।
इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य शशांक पांडेय ने बाल दिवस पर प्रकाश डालते हुए कहा कि देश के भविष्य की नींव देश के बच्चे होते हैं। जितना उन्हें हम आज मजबूत करेंगे उतना ही आगे चलकर वह अपने बेहतर भविष्य का निर्माण करेंगे।
इस दौरान शिक्षक शुभांशु तिवारी, आशीष सिंह,नेहा पांडे, कीर्ति शुक्ला,प्रज्ञा श्रीवास्तव, निशा गुप्ता, आदि लोगो मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ