Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

कुंभकरणीय नींद में सो रही भाजपा सरकार को किसानों की कोई फिक्र नहीं:अखिलेश यादव

अयोध्या,प्रदेश की भाजपा सरकार की उदासीनता एवं अव्यवस्था के चलते उत्तर प्रदेश के किसानों को बुआई के इस मौसम में सुबह से शाम तक खाद्य वितरण केंद्रों पर लाइन में खड़े रहने के बाद भी डी०ए०पी०खाद नहीं मिल पा रही है। 



किसान भाइयों को सरकार की अव्यवस्था से हो रही कठिनाई को लेकर अयोध्या कांग्रेसजनों ने जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव व महानगर अध्यक्ष वेद सिंह कमल की अगुवाई में कचहरी गेट पर धरना/प्रदर्शन कर महामहिम राज्यपाल महोदय को संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी अयोध्या के प्रतिनिधि को सौंपा जिला प्रवक्ता मोहम्मद शरीफ ने बताया कि ज्ञापन में महामहिम से मांग की गई है कि तत्काल उपरोक्त घटना को संज्ञान में लेकर उत्तर प्रदेश सरकार को सुगमता से अन्नदाता भाइयों बहनों को खाद उपलब्ध कराने हेतु सभी आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दें। 



इस अवसर पर उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा पूरे उत्तर प्रदेश में डीएपी की जबरदस्त किल्लत है और बुंदेलखंड में तो हालत और भी बद से बदतर हैं जहां पर खाद लेने के लिए किसानों को कई दिन तक भूखे प्यासे लगातार लाइन में खड़ा रहना पड़ रहा है ।



जिसके चलते कई किसानों की जाने जा चुकी हैं परंतु कुंभकरणीय नींद में सोई प्रदेश सरकार द्वारा किसानों के इस दुख दर्द को ना समझ कर यह साबित कर दिया है कि उन्हें उनकी कोई फिक्र नहीं अलबत्ता उनके ऊपर पुलिस लाठी चार्ज कराया जा रहा है जो अत्यंत निंदनीय है ।



महानगर अध्यक्ष वेद सिंह कमल ने कहा किसान हमारे अन्नदाता हैं और इस बुआई के मौसम में खाद उपलब्ध ना होना प्रदेश सरकार की किसान विरोधी मानसिकता और उदासीनता को दर्शाता है ऐसे वक्त में कांग्रेस पार्टी किसान भाइयों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है ।



कांग्रेस वक्ताओं ने कहा पूर्व में भी केंद्र की भाजपा सरकार ने तीन किसान विरोधी काले कानून लाकर किसानों के साथ धोखा किया है और अब प्रदेश की भाजपा सरकार ने खाद्य ना उपलब्ध कराकर अपने किसान विरोधी होने का सबूत दिया है ।



इन नेताओं ने कहा अगर किसान विरोधी भाजपा सरकार ना चेती और सुगमता से किसान भाइयों के लिए खाद उपलब्ध ना करवाया तो कांग्रेसजन सड़कों पर उतरकर संघर्ष करने को मजबूर होंगे। 



इस अवसर पर प्रमुख रूप से एआईसीसी सदस्य राजेंद्र प्रताप सिंह,उग्रसेन मिश्रा,प्रदेश सचिव सुनील पाठक,अब्दुल हकीम,अनिल सिंह,बलवीर सिंह कोरी,राजेश तिवारी बाबा,दिनेश चौधरी,अमरीश पांडे,रामनरेश मौर्य,लाल मोहम्म,प्रेम कुमार पांडे,नीलम कोरी,तेजबली पांडे,विजय पांडे,राजकुमार मौर्य,राजदेव वर्मा,अनंतराम सिंह,मंशाराम यादव,फ्लावर नकवी,विशाल वर्मा,नीरज शर्मा,शत्रोहन कोरी,अर्जुन यादव,शिवा यादव,अमरजीत रावत,राम बक्श रावत,रघुनाथ,शैलेंद्र विक्रम सिंह,विश्व प्रकाश मिश्रा,रज्जू,गिरजेश सिंह सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे