राकेश श्रीवास्तव
मनकापुर(गोडा)शुक्रवार को शिक्षा क्षेत्र मनकापुर के कंपोजिट विद्यालय सोनबरसा बक्सरा आज्ञाराम में संविधान दिवस के अवसर पर प्रभात फेरी का आयोजन किया गया।
बच्चों ने स्वयं लिखे गए स्लोगन के होर्डिंग्स, महापुरुषों के चित्रों को हाथों में लिए हुए संविधान दिवस संबंधी जागरूकता गीत व नारों के साथ लोगों को जागरूक किया।
इसके पहले बच्चों व उपस्थित अभिभावकों को संविधान की शपथ दिलाई गई ।
इस अवसर पर संविधान की उद्देशिका व आवश्यकता के साथ ही साथ बाल अधिकार, मूल अधिकार, मूल कर्तव्य आदि से परिचित कराया गया।
आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में बच्चों ने संविधान को तैयार करने में अहम भूमिका निभाने वाले व अन्य महापुरुषों के चित्रों को बनाया साथ ही साथ संविधान के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए स्लोगन प्रतियोगिता में भी हिस्सा लिया और बच्चों ने चार्ट पेपर पर स्लोगन लिख करके उसे कार्ड बोर्ड पर चिपकाया।
विद्यालय द्वारा आलोक, उपेंद्र, सुशांत, खुशनाज, अंजलि, मुनिया, सौरव, विनय, सुषमा, सलोनी, काजल, प्रिया, निशा, अंशिका, मनीषा, आरती यादव, अमन, संतोष, सालिनी, रियाज, संतोष, रवि, प्रभात, राजनंदनी आदि बच्चों को पुरस्कृत किया गया।
इस मौके पर शिक्षक बलजीत सिंह कनौजिया, राम अनुज, शताब्दी वर्मा, सुरेश कुमार, देवेंद्र प्रताप, अमर ज्योति शर्मा, चित्रावती मौर्या, पूनम यादव, अनुराधा मिश्रा, महेश पाठक ,रविंद्र कुमार, सरोज, सावित्री देवी आदि लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ